शेयर बाजार: सेंसेक्स 30,346, निफ्टी 9,450 अंक के नए स्तर पर

एशियाई बाजारों में सकारात्मक संकेतों के बीच शुरूआती कारोबार में आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए स्तर पहुंच गए। सतत विदेशी कोष के प्रवाह और मानसून अच्छा रहने के अनुमानों से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली...

शेयर बाजार: सेंसेक्स 30,346, निफ्टी 9,450 अंक के नए स्तर पर
एजेंसी  मुंबईThu, 11 May 2017 11:30 AM
हमें फॉलो करें

एशियाई बाजारों में सकारात्मक संकेतों के बीच शुरूआती कारोबार में आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए स्तर पहुंच गए। सतत विदेशी कोष के प्रवाह और मानसून अच्छा रहने के अनुमानों से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली है।

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 98़ अंक चढ़कर 30,346 अंक पर पहुंच गया। कल के कारोबार में दिन के समय यह 30,271 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था जो आज टूट गया।

पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 389 अंक की बढ़त देखी गई और कल यह 30,248 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में यह बढ़त धातु, स्वास्थ्य देखभाल, वाहन और बैंकों के शेयरों में तेजी के चलते देखी गई।

इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 43 अंक चढ़कर अब तक के सबसे उच्च 9,450 अंक पर खुला है।

इससे पहले दिन के कारोबार में यह 9,414 अंक के उच्च स्तर को छू चुका है।

ऐप पर पढ़ें