Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारrailway stock rvnl share slip 6 percent on q1 earnings check detail

35% गिरा रेलवे की इस कंपनी का प्रॉफिट, शेयर में भूचाल, क्रैश हुआ भाव

  • 15 जुलाई 2024 को शेयर 647 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई था। वहीं, 18 अगस्त 2023 में शेयर की कीमत 122.25 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 10:40 AM
पर्सनल लोन

Railway Stock Crash: रेलवे से जुड़ी कंपनी- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा कम हो गया है। इसका असर कंपनी के शेयर पर पड़ा है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को RVNL के शेयरों में 6% की गिरावट आई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 531.40 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। कारोबार के अंत में शेयर 535 रुपये के स्तर पर रहा। 15 जुलाई 2024 को शेयर 647 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई था। वहीं, 18 अगस्त 2023 में शेयर की कीमत 122.25 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

रेल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने जून 2024 तिमाही की प्रॉफिट में 35% की गिरावट दर्ज की है। इस तिमाही में 223.92 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, जून 2023 तिमाही में यह 343.09 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5571 करोड़ रुपये के मुकाबले पहली तिमाही में राजस्व 27% गिरकर 4073.80 करोड़ रुपये हो गया। जून 2023 तिमाही में 349 करोड़ रुपये के मुकाबले पिछली तिमाही में एबिटा 48% गिरकर 182 करोड़ रुपये हो गया।

साल 2019 में रेल विकास निगम लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। आपको बता दें कि आईपीओ में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर का इश्यू प्राइस 19 रुपये था। तब से स्टॉक ने लिस्टिंग के बाद से हर साल पॉजिटिव वार्षिक रिटर्न दिया है।

कंपनी के बारे में

रेल विकास निगम लिमिटेड, भारतीय रेलवे की एक कार्यकारी शाखा है और इसे निष्पादन के लिए सौंपी गई परियोजनाओं के लिए मंत्रालय की ओर से काम करती है। यह टर्नकी आधार पर काम करता है और अवधारणा से लेकर कमीशनिंग तक परियोजना विकास का काम करती है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें