Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारnitin spinners share price 37 rs turn 440 rs in 4 year brokerage see more upside in multibagger stock

₹37 के शेयर ने दिया 1100% का बंपर रिटर्न, रॉकेट बना भाव, एक्सपर्ट बोले-खरीदो

  • सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 447.05 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। हालांकि, कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 436.50 रुपये पर थी।

Deepak Kumar नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 25 July 2024 12:35 PM
share Share
पर्सनल लोन

Nitin Spinners Ltd share: शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने कोविड के दौरान निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर- नितिन स्पिनर्स लिमिटेड है। बाजार की बिकवाली के बीच इस शेयर में गुरुवार को रॉकेट सी तेजी थी। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 447.05 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। हालांकि, कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 436.50 रुपये पर थी। यह शेयर 1.02% चढ़कर बंद हुआ। पिछले दो हफ्तों में स्टॉक में करीब 25 फीसदी की तेजी आई है।

4 साल का रिटर्न

इस शेयर में पिछले चार वर्षों में 1100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। जुलाई 2020 में शेयर की कीमत 37 रुपये थी, जो बढ़कर 447 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। अहम बात है कि शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ईस्ट इंडिया सिक्योरिटीज अब भी बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर की कीमत 500 रुपये के पार जा सकती है।

कंपनी के तिमाही नतीजे

नितिन स्पिनर्स ने जून 2024 तिमाही में 42.1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है। यह साल-दर-साल (YoY) आधार पर 47.5 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 30.1 फीसदी बढ़कर 803 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के लिए एबिटा 118.8 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 56.1 प्रतिशत बढ़ गया है। अप्रैल-जून 2024 की अवधि में एबिटा मार्जिन 246 आधार अंक (बीपीएस) बढ़कर 14.8 प्रतिशत हो गया।

एक्सपर्ट की राय

जून तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म नितिन स्पिनर्स लिमिटेड पर सकारात्मक बने हुए हैं। विश्लेषकों को उम्मीद है कि मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और मार्जिन विस्तार के कारण यह शेयर आने वाले समय में 530 रुपये के पार पहुंच जाएगा। ब्रोकरेज का कहना है कि नितिन स्पिनर्स ने Q1FY25 के दौरान अभी भी असामान्य मांग वाले माहौल में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। SMIFS ने शेयर के लिए 'खरीद' रेटिंग दी है। इसके साथ कहा कि कपास की कीमतें निचले स्तर पर स्थिर होने के साथ, मार्जिन में सुधार जारी है लेकिन मुनाफा अभी भी सामान्य स्तर से नीचे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें