Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारDrone company zen technologies share price may go up to 1700 rupees expert says buy

₹1700 के पार जाएगा ड्रोन कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा

  • Zen Technologies share price: जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबरा के दौरान 4% तक चढ़कर 1405 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 18 July 2024 10:50 AM
पर्सनल लोन

Zen Technologies share price: जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबरा के दौरान 4% तक चढ़कर 1405 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इधर, घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर पर कवरेज शुरू किया है और इसे खरीदने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर 'बाय' रेटिंग दी है और 1,775 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है।

ब्रोकरेज फर्म ने क्या कहा?

ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि कंपनी इंडस्ट्रीज की तुलना में बहुत तेज गति से बढ़ेगी। इस मार्जिन काफी मजबूत रहेगा और अन्य डिफेंस सेक्टर में अपनी कैपासिटीज का विस्तार करेगी। ब्रोकिंग हाउस का यह भी मानना है कि जेन टेक्नोलॉजीज की मौजूदा ऑर्डर बुक हेल्दी रेवेन्यू जेनरेट कर रही है और इसका एसेट-लाइट मॉडल संभावित रूप से मजबूत आरओई और आरओसीई उत्पन्न कर सकता है। इसका एएमसी कारोबार कुछ सालों में उत्पाद कारोबार के अनुरूप बढ़ने की उम्मीद है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि जेन टेक्नोलॉजीज के आरओई और आरओसीई वित्त वर्ष 27 तक क्रमशः 38% और 38% तक सुधर जाएंगे।'' ₹1,400 करोड़ की ऑर्डर बुक और अगले तीन सालों में 37% की संभावित इनफ्लो CAGR के साथ मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि कंपनी का राजस्व, EBITDA और PAT FY24-27 से अधिक 63%, 57% और 56% की CAGR को क्लॉक करेगा।

 

₹314 से टूटकर ₹63 पर आ गया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, आज 20% का लगा अपर सर्किट

शेयरों के हाल

जेन टेक्नोलॉजीज एक मल्टीबैगर स्मॉलकैप स्टॉक है जिसने पिछले एक वर्ष में 127% से अधिक रिटर्न दिया है। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में साल-दर-साल (YTD) 72% से अधिक की वृद्धि हुई है। बता दें कि जेन टेक्नोलॉजीज डिफेंस सिम्युलेटर-बेस्ड ट्रेनिंग मार्केट में प्रमुख प्लेयर है और यह ड्रोन मार्केट में भी प्रवेश कर चुकी है। अगले पांच सालों में भारत में सिमुलेटर और काउंटर-ड्रोन के लिए बाजार क्रमशः 14,000 करोड़ रुपये और 12,000 करोड़ रुपये का है। कंपनी का इन दोनों सेगमेंट में एक महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी है। इसमें डिफेंस सिम्युलेटर मार्केट में सिर्फ 2-3 प्लेयर और काउंटर-ड्रोन बाजार में 5-6 प्लेयर्स हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें