Anil Ambani Reliance Infrastructure Share crossed 200 rupee from 9 rupee vijay Kedia hold 4000000 Share 9 रुपये से 200 के पार अनिल अंबानी का यह शेयर, विजय केडिया ने खरीदे हैं 4000000 शेयर, Share-market Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारAnil Ambani Reliance Infrastructure Share crossed 200 rupee from 9 rupee vijay Kedia hold 4000000 Share

9 रुपये से 200 के पार अनिल अंबानी का यह शेयर, विजय केडिया ने खरीदे हैं 4000000 शेयर

  • अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा के शेयर 4 साल से कुछ ज्यादा समय में 9 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 2200% से अधिक रिटर्न दिया है। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने रिलायंस इंफ्रा पर बड़ा दांव लगाया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 June 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on
9 रुपये से 200 के पार अनिल अंबानी का यह शेयर, विजय केडिया ने खरीदे हैं 4000000 शेयर

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में पिछले कुछ साल में तूफानी तेजी आई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले 4 साल में 9 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रिलायंस इंफ्रा के शेयर पिछले 4 साल में 2200 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी रिलायंस इंफ्रा के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है।

1 लाख रुपये के बना दिए 23 लाख रुपये
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 27 मार्च 2020 को 9.20 रुपये पर थे। अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर 21 जून 2024 को 214.85 रुपये पर बंद हुए हैं। रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में पिछले 4 साल में 2235 पर्सेंट का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 23.35 लाख रुपये होती।

ये भी पढ़ें:GST काउंसिल की बैठक कल, ऑनलाइन गेमिंग से फर्टिलाइजर तक पर मंथन संभव

एक साल में शेयरों में 45% का उछाल
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में पिछले एक साल में 45 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। एक साल में कंपनी के शेयर 147.75 रुपये से बढ़कर 214.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 137 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले एक महीने में अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर 28 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 308 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 134.85 रुपये है।

ये भी पढ़ें:रेलवे से जुड़ी कंपनी के शेयर में बुलेट ट्रेन जैसी तेजी, 235 रुपये तक जाएगा भाव!

विजय केडिया ने खरीदे हैं 4000000 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर विजय किशनलाल केडिया ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा दांव लगाया है। ट्रेंडलाइन के डेटा के मुताबिक, विजय केडिया ने मार्च 2024 तिमाही में रिलायंस इंफ्रा के शेयर खरीदे हैं। विजय केडिया ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के 4000000 शेयर खरीदे हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.01 पर्सेंट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।