Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 8 october sensex nifty nse bse top gainers losers
153 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, आखिरी घंटे निफ्टी में भी बिकवाली

153 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, आखिरी घंटे निफ्टी में भी बिकवाली

संक्षेप: Share Market Live Updates 8 October: शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव वाला माहौल रहा। सप्ताह के तीसरे दिन सेंसेक्स 153 अंक टूटकर 81,773.66 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी सूचकांक की बात करें तो 25,046.15 अंक पर बंद हुआ।

Wed, 8 Oct 2025 01:23 PMDrigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Share Market Live Updates 8 October: शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव वाला माहौल रहा। शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद सप्ताह के तीसरे दिन सेंसेक्स 153.09 अंक टूटकर 81,773.66 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी-50 सूचकांक आखिरी घंटे में 62.15 अंक की गिरावट के साथ 25,046.15 अंक पर ठहरा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

11:15 AM Share Market Live Updates 8 October:शेयर मार्केट की चाल बिगड़ गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 141 अंक नीचे 81785 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 60 अंकों के नुकसान के साथ 25047 के लेवल पर है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाइटन (4.42%), इन्फोसिस (2.07%), टीसीएस (1.70%) हैं। जबकि, टॉप लूजर्स की लिस्ट में बीईएल, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक जैसे स्टॉक्स हैं।

9:30 AM Share Market Live Updates 8 October: सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाइटन (3.73%), इन्फोसिस (1.98%), टीसीएस (1.23%) हैं। जबकि, टॉप लूजर्स की लिस्ट में टाटा मोटर्स, सन फार्मा और हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसे स्टॉक्स हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तेजी का दोहरा शतक लगाकर 239 अंकों की बढ़त के साथ 82166 पर पहुंच गया है।जबकि, निफ्टी 67 अंकों के फायदे के साथ 25176 के लेवल पर है।

9:25 AM Share Market Live Updates 8 October: कमजोर शुरुआत के बाद शेयर मार्केट अब तेजी के ट्रैक पर है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज बुधवार 8 अक्टूबर को 190 अंकों की बढ़त के साथ 82117 पर पहुंच गया है।जबकि, निफ्टी 36 अंकों के फायदे के साथ 25123 के लेवल पर है।

9:15 AM Share Market Live Updates 8 October: घरेलू शेयर मार्केट की तेजी पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज बुधवार 8 अक्टूबर को 27 अंकों की गिरावट के साथ 81899 पर खुला। जबकि, निफ्टी 28 अंकों के नुकसान के साथ 25079 के लेवल पर खुला।

Share Market Live Updates 8 October: वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों के बाद घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बुधवार को सपाट रुख के साथ खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रात भर में गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर मंगलवार को, भारतीय शेयर बाजार ने लगातार चौथे सत्र में बढ़त हासिल की। सेंसेक्स ने 136.63 अंक ऊपर 81,926.75 पर और निफ्टी 30.65 अंक ऊपर 25,108.30 पर बंद हुआ।

आज के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट

वर्ल्ड बैंक द्वारा वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाने के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को तेजी रही। जापान का निक्केई 225 0.4 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.62 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया। चीन और दक्षिण कोरियाई बाजार छुट्टियों के लिए बंद हैं।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 25,212 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 13 अंकों की छूट है। यह भारतीय शेयर मार्केट के सूचकांकों के लिए सपाट शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। लगातार 7 सत्रों से उछल रहे एसएंडपी में गिरावट दर्ज की गई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 91.99 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 46,602.98 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 25.69 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 6,714.59 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 153.30 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,788.36 पर बंद हुआ।

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर अपनी बातचीत जारी रखे हुए हैं, जिसमें नवंबर 2025 की समय सीमा को पूरा करने की संभावना भी शामिल है।

सोने की कीमतें

सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं, जो महत्वपूर्ण $4,000-प्रति-औंस के स्तर के करीब पहुंच गई हैं। स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.3 प्रतिशत बढ़कर 3,995.14 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो सत्र की शुरुआत में 3,999.09 डॉलर के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत बढ़कर 4,016.30 डॉलर हो गया।

डॉलर

अमेरिकी डॉलर छह सप्ताह में अपने सबसे मजबूत स्तर पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स 0.50 प्रतिशत बढ़कर 98.616 हो गया, जो 27 अगस्त के बाद से इसका उच्चतम स्तर है। येन के मुकाबले, डॉलर 0.2 प्रतिशत ऊपर 152.205 येन पर कारोबार कर रहा था। यूरो 1.1655 डॉलर पर स्थिर था, जबकि स्टर्लिंग 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1.3429 डॉलर हो गया।

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।