RBI बैठक के बाद लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 581 अंक टूटकर बंद, निफ्टी भी नीचे
- Share Market Live Updates 8 August: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को एक बार फिर सेंसेक्स 581.79 अंक टूटकर 78,886.22 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 180.50 अंक के नुकसान से 24,117 अंक पर रहा।
शेयर बाजार बिकवाली मोड में है। केंद्रीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक के बाद बाजार में बिकवाली बढ़ गई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को एक बार फिर सेंसेक्स 581.79 अंक टूटकर 78,886.22 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 180.50 अंक के नुकसान से 24,117 अंक पर रहा।
2:14 PM Share Market Live Updates 8 August:आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच अब सेंसेक्स 502 अंक टूटकर 78965 पर आ गया है। निफ्टी 142 अंकों के नुकसान के साथ 24155 पर है।
12:20 PM Share Market Live Updates 8 August:आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद अब शेयर मार्केट में थोड़ी बढ़त है। सेंसेक्स 81 अंक ऊपर 79549 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 30 अंकों की बढ़त के साथ 24328 पर है। रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब बैंक निफ्टी, ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान पर आ गए हैं।
11:05 AM Share Market Live Updates 8 August:आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद शेयर मार्केट में गिरावट औैर बढ़ गई है। सेंसेक्स 429 अंक गिरकर 79038 पर आ गया है। निफ्टी भी 132 अंकों की गिरावट के साथ 24164 पर आ गया है। रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स दबाव में हैं।
9:20 AM Share Market Live Updates 8 August: शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ती जा रही है। सेंसेक्स 320 अंक टूटकर 79,147 पर आ गया है। निफ्टी भी 66 अंकों के नुकसान के साथ 24230 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में सिप्ला, आईटीसी, डॉक्टर रेड्डी, टाटा मोटर्स और ऑयशर मोटर्स जैसे स्टॉक्स हैं। इनमें किसी के पास एक पर्सेंट की बढ़त नहीं है। टॉप लूजर में श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस और विप्रो हैं।
9:15 AM Share Market Live Updates 8 August: कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से आज घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत भी कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स 47 अंकों के नुकसान के साथ 79420 के लेवल पर खुला। दूसरी ओर, एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 48 अंक टूटकर 24248 के लेवल पर खुला।
8:00 AM Share Market Live Updates 8 August: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। क्योंकि आज सुबह गिफ्ट निफ्टी 24,175 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 200 अंकों की छूट है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए शुभ संकेत नहीं है। यही नहीं, एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत नहीं मिल रहे। यहां गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को बड़े नुकसान के साथ बंद हुए।
आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख संकेत
एशियाई बाजार: वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात नुकसान के कारण एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। जापान का निक्केई 225 1.7 फीसद गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 1 फीसद से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.2 फीसद गिरा और कोस्डैक 1 फीसद गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने भी कम शुरुआत का संकेत दिया।
वॉल स्ट्रीट का हाल बेहाल: अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली हावी रही। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 234.21 अंक या 0.6 फीसद गिरकर 38,763.45 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 40.53 अंक या 0.77 फीसद गिरकर 5,199.5 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट ने 171.05 अंक या 1.05 फीसद की गिरावट दर्ज की और 16,195.81 पर बंद हुआ।
गिरावट के चलते एनवीडिया के शेयर 5.08 फीसद लुढ़क गए। जबकि, एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस शेयर की कीमत में 1.16 फीसद की गिरावट आई। वॉल्ट डिज्नी के शेयर की कीमत 4.5 फीसद गिर गई, सुपर माइक्रो कंप्यूटर स्टॉक 20.1 फीसद टूटा और डेल टेक्नोलॉजीज के शेयर 4.9 फीसद गिर गए।
Adani Green Energy Share Price Today Live Updates
Wipro Share Price Today Live Updates
Tata Motors Share Price Today Live Updates
आरबीआई की मौद्रिक नीति
आरबीआई से रेपो रेट को 6.5 फीसद पर स्थिर रखने की उम्मीद है। हालांकि, सभी की निगाहें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के भारत की मुद्रास्फीति और जीडीपी ग्रोथ के दृष्टिकोण पर होंगी। बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11 फीसद बढ़कर 79,468.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 304.95 अंक या 1.27 फीसद बढ़कर 24,297.50 पर बंद हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।