Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 6 october nse bse sensex nifty gold top gainers losers
Share Market Updates 6 October: शेयर बाजार में आज तेजड़ियों का बोलबाला, सेंसेक्स 582 अंक चढ़ा

Share Market Updates 6 October: शेयर बाजार में आज तेजड़ियों का बोलबाला, सेंसेक्स 582 अंक चढ़ा

संक्षेप: Share Market Updates 6 October: सेंसेक्स 582.95 अंक या फिर 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,790.12 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.74 प्रतिशत या फिर 183.40 अंक की उछाल के साथ 25077.65 अंक पर बंद हुआ है।

Mon, 6 Oct 2025 03:45 PMDrigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Stock Market Closing Today 6 October: शेयर बाजार में सोमवार का दिन तेजड़ियों के नाम रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी उछाल के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 582.95 अंक या फिर 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,790.12 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.74 प्रतिशत या फिर 183.40 अंक की उछाल के साथ 25077.65 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 81,846.42 अंक और निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 25,095.95 अंक रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:यह 3 डिफेंस शेयर हैं एक्सपर्ट की पसंद, लिस्ट में HAL भी, चेक करें टारगेट प्राइस

शेयर बाजार में आज टीसीएस के शेयरों में सबसे अधिक 2.99 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, टेक महिंद्रा, इटरनल, एक्सिसबैंक, बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, पावरग्रिड के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:सातवें आसमान पर पहुंचा सोने-चांदी का भाव, गोल्ड के रेट में ₹2105 का इजाफा

Stock Market Live Updates Today 6 october 2025 @1.40 Pm: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी तेज उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 611.31 अंक या फिर 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,818.48 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 0.74 प्रतिशत या फिर 184.85 अंक की तेजी के साथ 25077.65 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

ये भी पढ़ें:वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गिरावट, 4% लुढ़का दाम,

10:45 AM Share Market Live Updates 6 October: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 312 अंकों की बढ़त के साथ 81519 पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 93 अंकों की बढ़त के साथ 24987 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में मैक्स हेल्थ 4.18 पर्सेंट की उछाल के साथ टॉप गेनर है। बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल, श्रीराम फाइनेंस और टीसीएस भी टॉप गेनर स्टॉक हैं।

9:45 AM Share Market Live Updates 6 October: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ 81355 पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 47 अंकों की बढ़त के साथ 24941 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में मैक्स हेल्थ 3.336 पर्सेंट की उछाल के साथ टॉप गेनर है। बजाज फाइनेंस में भी 3 पर्सेंट से अधिक की उछाल है। अपोलो हॉस्पिटल, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व भी टॉप गेनर स्टॉक हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 6 October: शेयर मार्केट की शुरुआत आज अच्छी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67 अंकों की बढ़त के साथ 81274 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 22 अंकों की बढ़त के साथ 24916 के लेवल से सोमवार के कारोबार की शुरुआत की। वहीं, एमसीएक्स पर सोना पहली बार 119300 के पार चला गया है।

Share Market Live Updates 6 October: वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बावजूद सोमवार को शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। एशियाई बाजारों में तेजी रही, जापानी शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सप्ताह मिश्रित रूप से बंद हुआ।

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स ने 223.86 अंक ऊपर 81,207.17 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 ने 57.95 अंकों की बढ़त हासिल कर 24,894.25 पर सेटल किया।

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख वैश्विक संकेत

एशियन मार्केट

एशियाई बाजार देश की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा राजकोषीय कबूतर साने ताकाइची को अपना नया नेता चुने जाने और अगले प्रधानमंत्री बनने के बाद जापानी बाजारों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के साथ एशियाई बाजारों में तेजी दर्ज की गई। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 4.06 प्रतिशत उछल गया, जो पहली बार 47,000 के स्तर को पार कर गया, जबकि टॉपिक्स 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने थोड़ा अधिक खुलने का संकेत दिया। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के लिए बंद रहे।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 24,964 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 42 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार के सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मिश्रित समाप्त हुआ, जिसमें डॉऊ जोन्स और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड बंद ऊंचाई दर्ज की और नैस्डैक नीचे बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 238.56 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 46,758.28 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 0.44 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 6,715.79 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 63.54 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,780.51 पर बंद हुआ।

बिटकॉइन की कीमतें

बिटकॉइन की कीमतें रविवार को $ 125,559.21 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं, जो बिटकॉइन-लिंक्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों में प्रवाह और अमेरिकी सरकार के शटडाउन के आसपास एक व्यापक जोखिम रैली से उत्साहित थीं। बिटकॉइन की कीमत लगभग 1 प्रतिशत बढ़कर 123,538.23 डॉलर पर कारोबार कर रही थी।

डॉलर

अमेरिकी डॉलर सूचकांक 98.073 पर था, जो हाल के कुछ नुकसानों को दर्शाता है। येन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच महीनों में सबसे अधिक गिर गया। येन डॉलर पर 1.5 प्रतिशत गिरकर 149.73 येन पर आ गया, जो 12 मई के बाद से इसकी सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट है। स्टर्लिंग 0.3 प्रतिशत गिरकर 1.34325 डॉलर पर था, यूरो 0.3 प्रतिशत गिरकर 1.1710 डॉलर पर आ गया

सोने की कीमतें

सुरक्षित मांग के कारण सोने की कीमतें पहली बार 3,900 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गईं। सत्र की शुरुआत में स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.4 प्रतिशत बढ़कर 3,900.40 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो सत्र की शुरुआत में 3,919.59 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.5 प्रतिशत बढ़कर 3,926.80 डॉलर हो गया।

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।