Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 4 October nse bse sensex nifty top losers gainers stocks

Share Market : शेयर बाजार का बुरा हाल, लगातार 5वें कारोबारी दिन लुढ़का स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स में 800 अंक की गिरावट

  • Share Market Updates 4 October: घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली हैं। सेंसेक्स आज एक वक्त पर 900 अंक से अधिक लुढ़क गया था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 10:20 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market Updates: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को सेंसेक्स और निफ्टी का बुरा हाल है। मिडिल ईस्ट में बढ़े टेंशन और चीनी स्टॉक मार्केट की वापसी का असर भारतीय शेयर बाजारों पर साफ दिख रहा है। आज सेंसेक्स एक वक्त पर 900 अंक से अधिक लुढ़क गया था। वहीं, निफ्टी 50 25,000 के नीचे आ गया। हालांकि, बाजार के बंद होने के समय पर स्टॉक मार्केट में रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स 808.65 अंक या फिर 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,688.45 पर, वहीं निफ्टी50 0.79 प्रतिशत या 200.25 अंक की गिरावट के साथ 25,049.85 अंक पर बंद हुआ। बता दें, यह लगातार पांचवा कारोबारी दिन है जब शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है।

इस माहौल में भी 321 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 275 कंपनियों के शेयरों लोअर सर्किट लगा है।

ये भी पढ़े:Tata Power ने बदली निवेशकों की किस्मत, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो

आज दिन भर का हाल

3:00 PM Share Market Live Updates 4 October: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 1 प्रतिशत या फिर 821 अंक की गिरावट के साथ 81,675.15 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 50 25,000 के नीचे आ गया। एनएसई 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,991.25 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

2:07 PM Share Market Live Updates 4 October: शेयर मार्केट भारी गिरावट है। सुबह खराब शुरुआत के बाद बीच में रौनक जरूर लौटी थी, लेकिन बाजार एक बार फिर धराशायी हो गया है। सेंसेक्स 690.71 अंकों का गोता लगाकर 81,806 पर आ गया है। आज यह दिन का निचला स्तर 81756 तक आ गया था। जबकि, निफ्टी ने गिरावट का दोहरा शतक लगाया है। अभी यह 215 अंकों का गोता लगाकर 25034 पर आ गया है।

1:37 PM Share Market Live Updates 4 October: शेयर मार्केट भारी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। सुबह खराब शुरुआत के बाद बीच में रौनक जरूर लौटी थी, लेकिन बाजार एक बार फिर लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 614.71 अंकों का गोता लगाकर 81,882.39 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 189 अंक टूटकर 25060 पर है। अब एनएसई पर 1086 स्टॉक्स हरे और 1596 लाल निशान पर हैं। 90 में अपर सर्किट और 73 में लोअर सर्किट लगा है।

1:02 PM Share Market Live Updates 4 October: शेयर मार्केट की गाड़ी फिर डिरेल हो गई है। सेंसेक्स 555 अंकों का गोता लगाकर 81941 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 155 अंक लुढ़ककर 25094 पर आ गया है। बाजार को झकझोरने में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, हिन्दुस्तान यूनीलीवर और एशियन पेंट्स का बड़ा हाथ है। इन शेयरों में 2.24 से 2.50 पर्सेंट की गिरावट है।

 

ये भी पढ़े:ये 7 मिड और स्मॉल कैप शेयर कर सकते हैं मालामाल, एक्सपर्ट ने कहा-खरीदो

12:40 PM Share Market Live Updates 4 October: शेयर मार्केट अब गाड़ी अब तेजी की पटरी पर सरपट दौड़ रही है। सेंसेक्स आज 83000 के पार पहुंचने में सफल रहा। हालांकि, अब यह 330 अंक ऊपर 82827 पर है। एक समय सेंसेक्स 82051 पर आ गया था। निफ्टी भी 25485 के लेवल को छूकर अब 35 अंक ऊपर 25285 पर है।

 

ये भी पढ़े:दिवाली से पहले ही सोने-चांदी के भाव आसमान पर पहुंचे

11:45 AM Share Market Live Updates 4 October: शेयर मार्केट अब तेजी की पटरी पर दौड़ने लगा है। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बेंक, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टाइटन, मारुति, टीसीएस, स्टेट बैंक के दम पर अब सेंसेक्स 308.42 अंकों की उछाल के साथ 82,805.52 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 68 अंक ऊपर 25318 पर पहुंच गया है।

11:11 AM Share Market Live Updates 4 October: शेयर मार्केट सुबह के नुकसान के बाद अब फायदे में आ गया है। निफ्टी 58 अंकों की बढ़त के साथ 25308 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, सेंसेक्स 262 अंक ऊपर 82760 के लेवल पर पहुंच गया है। सेंसेक्स की बढ़त में इन्न्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बेंक, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टाइटन, मारुति, टीसीएस, स्टेट बैंक, एलएंडटी का विशेष योगदान है।

10:35 AM Share Market Live Updates 4 October: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में मामूली तेजी दिख रही है। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स में 0.26 पर्सेंट की तेजी है तो स्मॉल कैप में 0.09 पर्सेंट। जबकि, निफ्टी 0.15 पर्सेंट नीचे 25212 पर ट्रेड कर रहा है। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी से लेकर ऑयल एंड गैस तक में गिरावट है। सबसे अधिक गिरावट रियल्टी इंडेक्स में 2.13 पर्सेंट की है। उठने वाले इंडेक्स में निफ्टी फार्मा, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी आईटी, हेल्थकेयर इंडेक्स हैं।

10:15 AM Share Market Live Updates 4 October: शेयर मार्केट अभी गिरावट की पटरी पर है। निफ्टी 25221 और सेंसेक्स 82417 पर ट्रेड कर रहा है। आज एनएसई पर 1353 स्टॉक्स हरे और 1106 लाल निशान में हैं। 51 में अपर सर्किट और 57 में लोअर सर्किट लगा है।

9:35 AM Share Market Live Updates 4 October:खराब ओपनिंग के बाद बाजार में गिरावट और बढ़ गई है। सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूटकर 82051 के लेवल तक आ गया। इसमें बजाज फाइनेंस में 3 फीसद से अधिक की गिरावट है। एशियन पेंट्स में 1.88 और बजाज फिनसर्व 1.40 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा है। बढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, सन फार्मा हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 4 October:शेयर मार्केट की शुरुआत सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार 4 अक्टूबर को भी खराब रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 252 अंकों की गिरावट के साथ 82244 पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 68 अंकों की कमजोरी के साथ 25181 पर।

Share Market Live Updates 4 October: क्या शेयर मार्केट के लिए आज का शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे साबित होगा या रौनक लौटेगी? पश्चिम एशिया में इजरायल-ईरान युद्ध के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच गुरुवार को सेंसेक्स-निफ्टी जिस तरह से धड़ाम हुए, उससे यह सवाल वाजिब है। ऐसे में आज बाजार की चाल कैसी रहेगी, यह जानने के लिए देखें कि ग्लोबल संकेत क्या कह रहे हैं? बता दें आज निवेशकों के सतर्क रहने से एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए।

 

ये भी पढ़े:रिलायंस पावर, HDFC बैंक समेत आज फोकस में रहेंगे ये शेयर, आज किस पर लगाएंगे दांव?

गुरुवार को सहम गया था बाजार

भारतीय शेयर बाजार ईरान-इजरायल में युद्ध की आशंकाओं के बीच गुरुवार को सहम गया। बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स-निफ्टी ने दो महीने में अपनी सबसे खराब इंट्राडे गिरावट को देखा। दोनों इक्विटी सूचकांकों में पिछले सत्र में 2 फीसद से अधिक की तेज गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 1,769.19 अंक या 2.10 फीसद की गिरावट के साथ 82,497.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 546.80 अंक या 2.12 फीसद कम होकर 25,250.10 पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 15,243.27 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 12,913.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

 

ये भी पढ़े:शेयर मार्केट से निवेशक अभी रहें दूर या खरीदारी का है मौका?

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए प्रमुख वैश्विक संकेत

एशियाई बाजार: पश्चिम एशिया के तनाव को लेकर चिंताओं के बीच वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात गिरावट के चलते एशियाई बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.34 फीसद बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.41 फीसद। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 फीसद चढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.74 फीसद । हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया। चीन में बाजार बंद हैं और 8 अक्टूबर को फिर से खुलेंगे।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,410 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 65 अंकों का नुकसान था, यह भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स-निफ्टी के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

ये भी पढ़े:अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अडानी-अंबानी की दौलत और रुतबा दोनों घटा

वॉल स्ट्रीट: मिडिल-ईस्ट में बढ़ते संघर्ष पर सतर्कता के बीच वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 184.93 अंक या 0.44 फीसद गिरकर 42,011.59 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 ने 9.58 अंक या 0.17 फीसद गंवाया और 5,699.96 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 6.65 अंक या 0.04 फीसद नीचे 17,918.48 पर बंद हुआ।

कच्चा तेल: ब्रेंट क्रूड वायदा 0.12 फीसद बढ़कर 77.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 0.11 फीसद बढ़कर 73.79 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

डॉलर: गुरुवार को डॉलर छह सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स 101.91 पर 0.23 फीसद ऊपर था और 102.09 पर पहुंच गया, जो 19 अगस्त के बाद से सबसे ज्यादा है। यह 27 सितंबर को 14 महीने के निचले स्तर 100.15 पर पहुंच गया था।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें