Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

शेयर मार्केट में रौनक बरकरार, सेंसेक्स 81741 अंक पर बंद, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान 
Wed, 31 Jul 2024, 03:59:PM
अगला लेख

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 285.94 अंक की बढ़त के साथ 81,741.34 अंक के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 93.85 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 24,951.15 अंक पर पहुंच गया। यह सेंसेक्स-निफ्टी के रिकॉर्ड लेवल की क्लोजिंग है।। सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो रिलायंस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, टाइटन के शेयर बिकवाली मोड में थे।

9:35 AM Share Market Live Updates 31 July: शुरुआती कारोबार में एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, आईटीसी, अडानी पोर्ट्स, एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक में तेजी है। गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, टीसीएस जैसे स्टॉक्स है।

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

9:15 AM Share Market Live Updates 31 July: आज जुलाई के आखिरी कारोबारी दिन बुधवार को शेयर मार्केट की शुरुआत अच्छी रही। 31 जुलाई यानी आज बीएसई सेंसेक्स 200 अंकों की उछाल के साथ 81655 पर खुलने में कामयाब रहा। एनएसई के निफ्टी 50 ने भी 29 अंकों की बढ़त के साथ 24886 के लेवल से आज के दिन की शुरुआत की।

8:30 AM Share Market Live Updates 31 July: आज घरेलू शेयर मार्केट की सुस्त शुरुआत होने के आसार हैं। ग्लोबल संकेत कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं। क्योंकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर मार्केट के ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। रॉयटर्स ने बताया कि शेयर मार्केट को उम्मीद है कि फेड बुधवार को अपनी नीति बैठक के अंत में कम से कम 25 आधार अंकों की दरों में कटौती करेगा।

 दूसरी ओर बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर के फैसले और चीन के कारोबारी गतिविधियों के आंकड़ों से पहले एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख रहा। इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर में मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद हुए। सेंसेक्स 99.56 अंक या 0.12 फीसद बढ़कर 81,455.40 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 21.20 अंक या 0.09 फीसद बढ़कर 24,857.30 पर बंद हुआ।

Axis Bank Share Price Today Live Updates

एशियाई बाजार: जापान के निक्केई 225 में 0.84 फीसद की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स 0.4 फीसद गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.48 फीसद चढ़ा, जबकि कोस्डैक सपाट रहा।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,920 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 15 अंकों की छूट है। यह सुस्त शुरुआत का संकेत है।

Rail Vikas Nigam Share Price Today Live Updates

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को चिप और मेगाकैप शेयरों में बिकवाली से मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 203.40 अंक या 0.5 फीसद चढ़कर 40,743.33 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 27.10 अंक या 0.5 फीसद गिरकर 5,436.44 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 222.78 अंक या 1.28 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें
Share Market Live UpdatesBusiness Latest NewsSensex TodayNIFTY 50

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन