Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 30 sep bse nse sensex nifty top gainers losers
शेयर बाजार की हालत खराब, आज फिर गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार की हालत खराब, आज फिर गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी

संक्षेप: Stock Market Closing Today: शेयर बाजार की स्थिति अच्छी नहीं है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन को स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी में आज 23.80 अंक या फिर 0.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Tue, 30 Sep 2025 03:43 PMDrigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Stock Market Closing Today: शेयर बाजार की हालात स्थिति नहीं है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन को स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी में आज 23.80 अंक या फिर 0.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद एनएसई 24611.10 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स आज 0.12 प्रतिशत या फिर 97.32 अंक की गिरावट के साथ 80,267.62 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, सोमवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुए थे।

ये भी पढ़ें:सरकारी कंपनी को मिला MP से ₹15000 करोड़ तक का काम, शेयरों पर टूट पड़े निवेशक

सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 17 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, 13 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक, टाटा मोटर्स, बीईएल, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एसबीआई के शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, भारती एयरटेल, आईटीसी, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

12:35 PM Share Market Live Updates 30 Sep.: शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव के बीच अब तेजी के ट्रैक पर है। सेंसेक्स 69 अंकों की बढ़त के साथ 80434 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक, बीईएल, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक, टेक महिंद्रा जैसे स्टॉक हैं। निफ्टी भी 32 प्वाइंट चढ़कर 24666 पर है। इस बीच, सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय रुपया में बड़ी गिरावट देखी गई और यह सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 88.80 के निम्नतम स्तर पर था।

9:55 AM Share Market Live Updates 30 Sep.: मजबूत शुरुआत के बाद शेयर मार्केट अपनी ओपनिंग बढ़त गंवा चुका है। आज महीने के आखिरी कारोबारी दिन 30 सितंबर को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 176 अंकों की बढ़त के साथ 80541 के लेवल पर खुला। अब केवल 56 अंक ऊपर 80421 पर है। दूसरी ओर निफ्टी भी 22 अंक ऊपर 24657 पर है। एक समय निफ्टी 24731 और सेंसेक्स 80677 पर था।

9:15 AM Share Market Live Updates 30 Sep.: शेयर मार्केट की शुरुआत आज भी मजबूत रही, लेकिन कल की तरह यह सेंसेक्स-निफ्टी में यह बढ़त कायम रह पाएगी या नहीं, यह आगे पता चलेगा। आज महीने के आखिरी कारोबारी दिन 30 सितंबर को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 176 अंकों की बढ़त के साथ 80541 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी भी तेजी के अर्ध शतक के साथ 57 अंक ऊपर 24691 से की।

Share Market Live Updates 30 Sep.: भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मंगलवार को सपाट नोट पर खुलने की उम्मीद है, जो मिश्रित वैश्विक बाजार संकेतों के बाद हैं। प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ। जबकि, अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही।

वहीं, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हो गया, जिससे इसकी हार का सिलसिला लगातार सातवें सत्र तक बढ़ गया। सेंसेक्स 61.52 अंक गिरकर 80,364.94 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 19.80अंक नीचे 24,634.90 पर।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट

वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.32% गिर गया, जबकि टॉपिक्स 0.21% गिर गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.27% की वृद्धि हुई, जबकि कोस्डैक में 0.18% की वृद्धि हुई।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 24,692 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 7 अंक का प्रीमियम था, जो भारतीय शेयर बाजार के सूचकांकों के लिए सपाट शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को टेक शेयरों में तेजी के नेतृत्व में तेजी के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 68.78 अंक या 0.15% बढ़कर 46,316.07 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 17.51 अंक या 0.26% बढ़कर 6,661.21 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 107.09 अंक या 0.48% बढ़कर 22,591.15 पर बंद हुआ।

टैरिफ की मार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लकड़ी के आयात पर 10 प्रतिशत और वैनिटी, किचन कैबिनेट और असबाबवाला लकड़ी के उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ दर निर्धारित की है। यह शुल्क 14 अक्टूबर से प्रभावी होगा। 1 जनवरी को, असबाबवाला लकड़ी के उत्पादों के लिए टैरिफ दरें बढ़कर 30% और अमेरिका के साथ समझौते पर पहुंचने में विफल रहने वाले देशों से आयातित रसोई अलमारियां और वैनिटी के लिए 50% हो जाएंगी।

अमेरिकी सरकार के शटडाउन

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि उनका मानना है कि अमेरिकी सरकार बंद करने की राह पर है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम शटडाउन की ओर बढ़ रहे हैं।"

कच्चे तेल की कीमतें

ओपेक द्वारा एक और प्रत्याशित उत्पादन वृद्धि और तुर्की के माध्यम से इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र से तेल निर्यात की बहाली पर गिर गईं। नवंबर डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड वायदा 0.66% गिरकर 67.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड की कीमत 0.60% की गिरावट के साथ 63.07 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थी।

डॉलर

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स, जो इस साल 9.7% गिर गया है, थोड़ा कम होकर 97.948 पर आ गया है। यूरो 1.17275 डॉलर पर सपाट था, जबकि स्टर्लिंग 1.3433 डॉलर पर था। जापानी येन 148.72 प्रति अमेरिकी डॉलर पर थोड़ा कमजोर था।

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।