Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 28 August sensex nifty bse nse top gainers losers

रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 81,785 अंक और निफ्टी 25,000 के पार बंद

  • Share Market Live Updates 28 August: निफ्टी 50 ऑल टाइम हाई 25,114.75 पर पहुंच गया। जबकि, सेंसेक्स ने आज दिन के हाई 82,004.35 के लेवल को टच किया। अभी इसमें 272 अंकों की उछाल है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 06:37 AM
share Share
पर्सनल लोन

Share Market Updates 28 August: सेंसेक्स 73.80 अंक की बढ़त के साथ 81,785.56 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 34.60 अंक के लाभ के साथ 25,052.35 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। 

 

11:50 AM: शेयर मार्केट आई तेजी के बीच निफ्टी टॉप गेनर में एलएंडटी माइंडट्री 6 पर्सेंट से अधिक उछलकर 6101 रुपये पर पहुंच गया है। विप्रो में 3.47 फीसद की तेजी है। अब यह 535.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इन्फोसिस में 2.43 फीसद और इंडसइंड बैंक में 2.13 फीसद की तेजी है। बजाज ऑटो में भी करीब डेढ़ फीसद की बढ़त है। सेंसेक्स 82,004.35 पर पहुंच गया है।

11:45 AM Share Market Live Updates 28 August: सुस्त शुरुआत के बाद शेयर मार्केट अब तेजी की पटरी पर दौड़ रहा है। निफ्टी 50 ऑल टाइम हाई 25,106.75 पर पहुंच गया। जबकि, सेंसेक्स ने आज दिन के हाई 81994 के लेवल को टच किया। अभी इसमें 272 अंकों की उछाल है।

10:50 AM Share Market Live Updates 28 August: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत फ्लैट रही। इसके बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। सेंसेक्स-निफ्टी कभी लाल तो कभी हरे हो रहे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.53 फीसद ऊपर है तो निफ्टी मीडिया 0.58 पर्सेंट। फार्मा इंडेक्स, हेल्थ केयर, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स भी हरे निशान पर हैं। इनके अलावा अधिकतर इंडेक्स बढ़त पर हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 28 August: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत फ्लैट रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 68 अंक ऊपर 81779 के लेवल पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 13 अंक की बढ़त के साथ 25030 के लेवल से बुधवार के कारोबार की शुरुआत की।

8:00 AM Share Market Live Updates 28 August: ग्लोबल मार्केट्स के मिले-जुले संकेतों के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सपाट खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एनवीडिया के नतीजों से पहले सतर्कता के बीच एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 13.65 अंक या 0.02 फीसद बढ़कर 81,711.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 7.15 अंक या 0.03 फीसद बढ़कर 25,017.75 पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार: एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 सपाट था, जबकि टॉपिक्स 0.3 फीसद गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.4 फीसद और कोस्डैक 0.40 फीसद नीचे था।

 

ये भी पढ़े:इस शुगर कंपनी के शेयरों में आज आ सकता है भूचाल, सेबी ने प्रमोटर्स को किया बैन

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,005 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 4 अंकों का प्रीमियम था, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसमें डॉऊ जोन्स लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.02 फीसद बढ़कर 41,250.50 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 0.16 फीसद की बढ़ोतरी हुई। यह इंडेक्स 5,625.80 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 0.16 फीसद बढ़कर 17,754.82 पर बंद हुआ।

सोना, डॉलर और क्रूड की चाल

ग्लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में थोड़ा बदलाव हुआ। हाजिर सोना 2,524.88 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसद बढ़कर 2,560.20 डॉलर हो गया।दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स 0.3 फीसद गिरकर 100.53 हो गया, जो पिछले साल जुलाई के बाद से सबसे कम था। जबकि, ब्रेंट क्रूड तेल 0.57 फीसद बढ़कर 80.00 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.53 फीसद बढ़कर 75.93 डॉलर हो गया।

इनपुट: रॉयटर्स

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें