share market live updates 27 march auto stocks nse bse sensex nifty 317 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 27 march auto stocks nse bse sensex nifty

317 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

  • Share Market Live Updates 27 March: सेंसेक्स 317.93 अंक की बढ़त के साथ 77,606.43 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 105.10 अंक की बढ़त के साथ 23,591.95 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
317 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

2:00 PM Share Market Updates 27 March: सेंसेक्स 317.93 अंक की बढ़त के साथ 77,606.43 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 105.10 अंक की बढ़त के साथ 23,591.95 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले 3 घंटे से सेंसेक्स 77600 से 77700 के बीच झूल रहा था। अभी 356 अंकों की तेजी के साथ 77644 पर था। वहीं, निफ्टी भी 110 अंक ऊपर 23597 पर पहुंच गया था। आज यह दिन के निचले स्तर 23412 से यहां तक पहुंचा।

11:00 AM Share Market Live Updates 27 March: ट्रंप के 25 पर्सेंट टैरिफ का सबसे अधिक असर टाटा मोटर्स के शेयरों पर दिख रहा है। सेंसेक्स में यह टॉप लूजर है। सुबह करीब 6 पर्सेंट टूटने के अब थोड़ी रिकवरी मोड में है। अभी 4.80 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स भी अब केवल 0.89 पर्सेंट नीचे है। सुबह टूटने के अब 15 में छह ऑटो शेयर हरे निशान पर आ गए हैं। इनमें हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर्स, मारुति, भारत फोर्ज, एक्साइड इंडस्ट्रीज और BOSCH शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:5 साल में 1,900% का छप्परफाड़ रिटर्न, कंपनी के नए प्लान से शेयर के उछले भाव
ये भी पढ़ें:दौलत पर भारी पड़ा कानून, जेफ बेजोस की 'सदी की शादी' का मजा किरकिरा

10:15 AM Share Market Live Updates 27 March: शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर दौड़ रहा है। सेंसेक्स 420 अंकों की उछाल के साथ 77709 के लेवल पर पहुंच गया है। आज यह 77082 के निचले स्तर से शानदार रिकवरी की है। एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, टाइटन, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, जोमैटो, आईटीसी जैसे शेयर हरे निशान पर हैं। जबकि, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और हिन्दुस्तान यूनिलीवर सेंसेक्स टॉप लूजर हैं।

9:25 AM Share Market Live Updates 27 March: शेयर मार्केट अब तेजी की पटरी पर आ रहा है। सेंसेक्स 133 अंक ऊपर 77422 पर पहुंच गया है। टाटा मोटर्स सेंसेक्स टॉप लूजर है। इसमें 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट है। टॉप गेनर के रुप में जोमैटो है, जिसमें करीब दो फीसद की तेजी है।

9:15 AM Share Market Live Updates 27 March: शेयर मार्केट की शुरुआत आज गुरुवार 27 मार्च को कमजोर रही है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स गिरावट के दोहरे शतक के साथ आज की पारी की शुरुआत की। आज सेंसेक्स 201 अंकों के नुकसान के साथ 77087 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी हॉफ सेंचुरी की गिरावट के साथ 52 अंक नीचे 23433 पर खुला।

Share Market Live Updates 27 March: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑटोमोटिव इंपोर्ट पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद वैश्विक बाजारों में बिकवाली से गुरुवार को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में गिरावट रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात तेजी से गिरावट के साथ बंद हुआ, नैस्डैक 2 प्रतिशत से अधिक गिर गया।

लगातार सात दिन उछलने के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 728.69 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,288.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 181.80 अंक या 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,486.85 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में 7 दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 728 अंक टूटकर हुआ बंद

एशियाई बाजार हिले

अमेरिका के ऑटो इंपोर्ट पर 25 प्रतिशत टैरिफ के बाद वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात नुकसान के चलते एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.80 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.40 प्रतिशत की। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.65 प्रतिशत और कोस्डैक 0.33 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,498 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 24 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को ऑटो इंपोर्ट पर अमेरिकी टैरिफ से गिर गए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.31 प्रतिशत गिरकर 42,454.79 पर आ गया, जबकि S&P 500 ने 1.12 प्रतिशत को 5,712.20 पर बंद हुआ। नैस्डैक 2.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,899.02 पर बंद हुआ।

ऑटो स्टॉक्स में गिरावट

अमेरिकी ऑटो स्टॉक और उनके वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों को राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में आयात किए गए सभी वाहनों और विदेश में बने ऑटो पार्ट्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा से झटका लगा। इससे जनरल मोटर्स के शेयरों में आफ्टर-मार्केट ट्रेडिंग में 8 प्रतिशत की गिरावट आई, क्रिसलर-पैरेंट स्टेलेंटिस के फोर्ड और यूएस-ट्रेडेड शेयर लगभग 4.5 प्रतिशत गिर गए। टेस्ला के शेयर की कीमत 5.6 प्रतिशत गिर गई।

एशिया में, टोयोटा मोटर, होंडा मोटर और हुंडई मोटर के शेयरों में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई।

कच्चे तेल की कीमतें

दिसंबर के बाद से अमेरिकी क्रूड इन्वेंट्री में सबसे अधिक गिरावट के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। ब्रेंट कच्चा तेल 0.12 प्रतिशत बढ़कर 73.88 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.17 प्रतिशत बढ़कर 69.77 डॉलर हो गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें