Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 26 sep impact of new trump tariff nse bse sensex nifty
Share Market Updates 26 Sep.: ट्रंप के नए टैरिफ टेरर से शेयर मार्केट लाल, सेंसेक्स 733 अंक लुढ़का

Share Market Updates 26 Sep.: ट्रंप के नए टैरिफ टेरर से शेयर मार्केट लाल, सेंसेक्स 733 अंक लुढ़का

संक्षेप: Share Market Updates 26 Sep.: शेयर बाजार आखिरी दिन भी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 733.22 अंक या फिर 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ बीएसई में 80,426.46 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 0.95 प्रतिशत या फिर 236.15 अंक की गिरावट के साथ 24,654.70 अंक पर बंद हुआ है। 

Fri, 26 Sep 2025 03:41 PMDrigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Stock Market News Updates: शेयर बाजार आखिरी दिन भी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 733.22 अंक या फिर 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ बीएसई में 80,426.46 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 0.95 प्रतिशत या फिर 236.15 अंक की गिरावट के साथ 24,654.70 अंक पर बंद हुआ था। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 24,868.60 अंक और इंट्रा-डे लो लेवल 24,629.45 अंक रहा है।

ये भी पढ़ें:धाकड़ डिफेंस कंपनी को मिला ₹62370 करोड़ का प्रोजेक्ट, 4 एक्सपर्ट्स बुलिश

सेंसेक्स की टॉप 30 में से 25 कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 3.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। टाटा स्टील, इटरनल, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, एशियन पेंट्स के शेयरों भी गिरावट देखने को मिली है।

1:40 PM Share Market Live Updates 26 Sep.: ट्रंप के नए टैरिफ के टेरर से शेयर मार्केट लाल हो गया है। सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट की ओर बढ़ चले हैं। ट्रंप के टैरिफ कहर की सबसे अधिक मार फार्मा, हेल्थकेयर, आईटी शेयरों पर पड़ी है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.20% आईटी 2.03%, हेल्थ केयर 2.06%, मिड-स्मॉल हेल्थ केयर 2.14 पर्सेंट का गोता लगा चुके हैं। सेंसेक्स 550 अंकों के नुकसान के साथ 80609 के लेवल पर है। वहीं, निफ्टी 177 अंक नीचे 24713 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

1:15 PM Share Market Live Updates 26 Sep.: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 436 अंकों के नुकसान के साथ 80732 के लेवल पर है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 145 अंक नीचे 24745 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील हैं। इनमें 2.24 से 3.22 पर्सेंट तक की गिरावट है।

11:00 AM Share Market Live Updates 26 Sep.: ट्रंप के नए टैरिफ के झटके से शेयर मार्केट अभी संभल नहीं पा रहा। सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट जारी है। सबसे अधिक मार फार्मा, हेल्थकेयर, आईटी शेयरों पर पड़ी है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.83, आईटी 1.36, हेल्थ केयर 1.63, मिड-स्मॉल हेल्थ केयर 1.57 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 367 अंकों के नुकसान के साथ 80792 के लेवल पर है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 109 अंक नीचे 24781 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

9:45 AM Share Market Live Updates 26 Sep.: सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, ल्यूपिन, नैटको फार्मा, लॉरस लैब्स और अन्य भारतीय फार्मा शेयरों में शुक्रवार को 3% से अधिक की गिरावट आई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 अक्टूबर से ब्रांडेड या पेटेंट फार्मास्यूटिकल्स पर 100% टैरिफ की घोषणा की, जब तक कि कोई कंपनी अमेरिका में एक विनिर्माण संयंत्र का निर्माण नहीं कर रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.6% स्लिप हो गया, नैटको फार्मा, लॉरस लैब्स, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, ग्लैंड फार्मा, आईपीसीए लैबोरेटरीज और बायोकॉन शेयर प्रत्येक 3% से अधिक गिर गए

9:35 AM Share Market Live Updates 26 Sep.: ट्रंप के टैरिफ झटके से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 410 अंकों के नुकसान के साथ 80749 के लेवल पर आ गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 118 अंक नीचे 24771 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में सन फार्मा, सिप्ला, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा हैं। इनमें 1.38 से 2.69 पर्सेंट तक की गिरावट है।

9:15 AM Share Market Live Updates 26 Sep.: शेयर मार्केट में गिरावट छठे दिन भी जारी है। ट्रंप के टैरिफ झटके से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 203 अंकों के नुकसान के साथ 80956 के लेवल पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 72 अंक नीचे 24818 के लेवल से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 26 Sep.: भारतीय शेयर मार्केट के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50, शुक्रवार को फिर से गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। यह कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते हो रहा है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं, फर्नीचर और भारी ट्रकों पर नए आयात शुल्क (टैरिफ) की घोषणा की है।

पिछले दिन का गिरावट वाला कारोबार

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पांचवें लगातार दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 सूचकांक 24,900 के स्तर से नीचे फिसल गया। सेंसेक्स 555.95 अंक (0.68%) गिरकर 81,159.68 पर और निफ्टी 50, 166.05 अंक (0.66%) की गिरावट के साथ 24,890.85 पर बंद हुआ।

आज के लिए प्रमुख वैश्विक संकेत

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार भी शुक्रवार को नीचे की ओर कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.28% गिरा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.54% टूटा। हांगकांग के हेंग सेंग इंडेक्स के फ्यूचर्स भी कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहे हैं।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी (जो भारतीय बाजार के लिए एक संकेतक है) 24,902 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से लगभग 66 अंक कम है। यह भारतीय बाजारों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

अमेरिकी बाजार (वॉल स्ट्रीट)

अमेरिकी शेयर बाजार भी गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। मजबूत आर्थिक आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डॉऊ जोन्स 0.38% और नैस्डैक 0.50% गिरा।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आंकड़े

जीडीपी: अमेरिकी अर्थव्यवस्था की विकास दर (GDP) दूसरी तिमाही में 3.8% रही, जो पहले के अनुमान 3.3% से बेहतर है।

बेरोजगारी भत्ता: बेरोजगारी के नए दावों की संख्या घटकर 218,000 रह गई, जो अनुमान से कम है।

टिकाऊ सामानों के ऑर्डर: अगस्त में कारखानों को लंबे समय तक चलने वाले सामानों के ऑर्डर में 2.9% की बढ़ोतरी हुई, जबकि उम्मीद गिरावट की थी।

ट्रंप के नए टैरिफ

राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि वह 1 अक्टूबर से दवाओं पर 100%, फर्नीचर पर 30%, और भारी ट्रकों पर 25% का आयात शुल्क लगाएंगे।

एक्सेंचर के नतीजे

कंसल्टिंग कंपनी एक्सेंचर का राजस्व जून-अगस्त तिमाही में 7% बढ़कर $17.60 बिलियन रहा, जो अनुमान से बेहतर है। हालांकि, कंपनी ने अगले साल के लिए विकास दर का अनुमान (2%-5%) विश्लेषकों के अनुमान (5.3%) से थोड़ा कम रखा है।

सोना और डॉलर

मजबूत अमेरिकी आंकड़ों और ब्याज दर में कटौती की कम उम्मीदों के चलते डॉलर मजबूत हुआ है और सोने की कीमतों में गिरावट आई है। सोना सप्ताह में अब भी 1.7% ऊपर है।

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।