शेयर बाजार ने एक बार फिर तूफानी तेजी देखी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 1,292.92 अंक उछलकर 81,332.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 428.75 अंक की बढ़त के साथ 24,834.85 अंक पर ठहरा। बता दें कि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 81587.76 अंक है। सेंसेक्स का यह स्तर 19 जुलाई को था।
12:54 PM Share Market Live Updates 26 July: अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस जैसे शेयरों के दम पर सेंसेक्स 927 अंकों की बंपर उछाल के साथ 80967 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी तेजी का तिहरा शतक लगाकर 313 अंक ऊपर 24719 के लेबल पर ट्रेड कर रहा है।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
12:23 PM Share Market Live Updates 26 July: शेयर मार्केट की गाड़ी अब तेजी की पटरी पर सरपट दौड़ रही। सेंसेक्स में 705 अंकों का बंपर उछाल है। यह बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स 80700 के पार चला गया है। मेटल शेयरों में शानदार तेजी की बदौलत निफ्टी भी 243 अंकों की उछाल के साथ 24649 पर पहुंच गया है।
9:47 AM Share Market Live Updates 26 July: शेयर मार्केट अब तेजी की पटरी पर दौड़ने लगा है। सेंसेक्स 330 अंक ऊपर 80370 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 117 अंकों की बढ़त के साथ 24523 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर में एलटीआईएम 2.53 पर्सेंट की बढ़त के साथ 5739 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। भारती एयरटेल में 2.28 पर्सेंट की तेजी है। इन्फोसिस भी गिरावट के बाद अब 2.19 पर्सेंट ऊपर है। विप्रो 2.16 और श्रीराम फाइनेंस करीब 2 पर्सेंट की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
9:15 AM Share Market Live Updates 26 July: शेयर मार्केट में पिछले 5 दिन से हुई लगातार गिरावट के बाद आज शुक्रवार को ब्रेक लग गया है। बीएसई सेंसेक्स 118 अंकों की बढ़त के साथ 80158 पर खुला। जबकि, एनएसई निफ्टी ने 17 अंकों के फायदे के साथ 24423 से आज के दिन की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, स्टेट बैंक और इन्फोसिस के शेयर दबाव में थे।
8:20 AM Share Market Live Updates 26 July:आज शेयर मार्केट में लगाता 5 दिन से चली आ रही गिरावट के थमने की उम्मीद है। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 24,480 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 20 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों सेंसेक्स-निफ्टी के अच्छे संकेत हैं। बता दें इन पांच सत्रों में सेंसेक्स में कुल 1,303.66 अंक और निफ्टी में कुल 394.75 अंक की गिरावट आई है।
हालांकि, एशियाई बाजारों में आज ज्यादातर गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी जीडीपी के आंकड़ों के जारी होने और मेगाकैप शेयरों में बिकवाली से अमेरिकी शेयर बाजारों का प्रदर्शन मिश्रित रहा। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार लगातार पांचवें सत्र गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 109.08 अंक या 0.14 पर्सेंट गिरकर 80,039.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 7.40 अंक या 0.03 पर्सेंट कम होकर 24,406.10 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े:बजट के बाद विदेशी निवेशकों में भगदड़, मार्केट से निकाल ले गए ₹10,710 करोड़
एशियाई मार्केट का हाल: जापान का निक्केई 225 0.1 पर्सेंट गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.18 पर्सेंट की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.63 प्रतिशत चढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.39 प्रतिशत मजबूत हुआ।
ये भी पढ़े:TCS Share Price Today Live Updates
वॉल स्ट्रीट का हाल: डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 81.20 अंक या 0.20 पर्सेंट बढ़कर 39,935.07 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 27.91 अंक या 0.51 पर्सेंट गिरकर 5,399.22 पर आ गया। नैस्डेक कंपोजिट 160.69 अंक या 0.93 पर्सेंट टूटकर 17,181.72 पर बंद हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।