Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 25 Sep nse bse sensex nifty top gainers losers
शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, 556 अंक टूट कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, 556 अंक टूट कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

संक्षेप: बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर 81,159.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 622.74 अंक गिरकर 81,092.89 अंक पर आ गया था।

Thu, 25 Sep 2025 03:15 PMDrigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Stock market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी और अमेरिकी एच-1बी वीजा शुल्क से जुड़ी चिंताओं के कारण सेंसेक्स 556 अंक टूट गया जबकि निफ्टी में 166 अंक की गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर 81,159.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 622.74 अंक गिरकर 81,092.89 अंक पर आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 166.05 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 24,890.85 अंक पर आ गया। यह शेयर बाजारों में गिरावट का लगातार पांचवां सत्र रहा। इस दौरान सेंसेक्स में कुल 1,854.28 अंक यानी 2.23 प्रतिशत और निफ्टी में 532.75 अंक यानी दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Share Market Live Updates 25 Sep.: शेयर मार्केट में गिरावट 5वें दिन भी जारी है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 600 अंकों तक टूट गया। सेंसेक्स 81,216.9 पर आ गया। वहीं, निफ्टी 155.00 (-0.62%) अंक लुढ़कर 24,901 पर आ गया था।

12:35 PM Share Market Live Updates 25 Sep.: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 242 अंकों के नुकसान के साथ 81473 के लेवल पर है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 79 अंक नीचे 24977 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस और डॉक्टर रेड्डी हैं। हैं।

10:50 AM Share Market Live Updates 25 Sep.: शेयर मार्केट में गिरावट 5वें दिन भी जारी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 166 अंकों के नुकसान के साथ 81549 के लेवल पर है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 46 अंक नीचे 25010 पर ट्रेड कर रहा है।

10:10 AM Share Market Live Updates 25 Sep.: शेयर मार्केट का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों अब हरे से लाल निशान पर आ गए हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 86 अंकों के नुकसान के साथ 81629 के लेवल पर है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 16 अंक नीचे 25040 पर ट्रेड कर रहा है।।

निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में बीईएल, हिन्डाल्को, ग्रासिम, ओएनजीसी और अपोलो हॉस्पिटल हैं। जबकि, टॉप लूजर्स की लिस्ट में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, इटर्नल, टाइटन और डॉक्टर रेड्डी हैं।

9:23 AM Share Market Live Updates 25 Sep.: शेयर मार्केट लाल निशान पर खुलने के चंद मिनट बाद ही गियर बदल कर हरे निशान पर ट्रेड करने लगा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 86 अंकों के फायदे के साथ 81802 के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 20 अंक ऊपर 25079 पर ट्रेड कर रहा है।

9:15 AM Share Market Live Updates 25 Sep.: शेयर मार्केट में लगातार 5वें दिन भी गिरावट जारी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 141 अंकों के नुकसान के साथ 81574 के लेवल पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 22 अंक नीचे 25034 पर।

Share Market Live Updates 25 Sep.: वैश्विक बाजारों में कमजोर संकेतों के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने की आशंका है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रात भर गिरावट के साथ बंद हुआ।

इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स ने 386.47 अंक टूटकर 81,715.63 और निफ्टी 112.60 अंक गिरकर 25,056.90 पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट

वॉल स्ट्रीट पर रातभर में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.11 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स 0.18 प्रतिशत बढ़ गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.02 प्रतिशत और कोस्डैक 0.27 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम खुलने का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 25,065 के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 47 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 171.50 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 46,121.28 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 18.94 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 6,637.98 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 75.62 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,497.86 पर बंद हुआ।

आरबीआई की मंथली बुलेटिन

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने मासिक बुलेटिन में कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों से खुदरा कीमतों को कम करने और खपत वृद्धि को समर्थन देने में मदद मिलेगी। बुलेटिन में कहा गया है कि जीएसटी सुधारों का सकारात्मक प्रभाव उत्तरोत्तर होना चाहिए, जिससे कारोबार सुगमता में महत्वपूर्ण लाभ, खुदरा कीमतों में कमी और खपत वृद्धि के कारकों को मजबूत किया जा सके। इसमें कहा गया है कि उच्च मौसमी कृषि बुवाई से भी खाद्य कीमतों को नियंत्रण में रखने की उम्मीद है।

सोने की कीमतें

सोने की कीमतों में उछाल आया, जो आगे अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती, भू-राजनीतिक जोखिमों और थोड़ा कमजोर डॉलर की उम्मीदों से प्रेरित है। हाजिर सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत बढ़कर 3,747.59 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोने का वायदा 0.3 प्रतिशत बढ़कर 3,778.50 डॉलर हो गया।

डॉलर

अमेरिकी डॉलर स्थिर था, जिसने अपने रातोंरात लाभ को बनाए रखा। डॉलर इंडेक्स 97.813 पर था, जो तीन सप्ताह के उच्च स्तर के करीब था। यूरो $1.17425 पर स्थिर था, जबकि स्टर्लिंग $1.3451 पर थोड़ा बदल गया था। येन आखिरी बार 148.62 प्रति अमेरिकी डॉलर पर था।

कच्चे तेल की कीमतें

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि निवेशकों ने पिछले सत्र के दौरान सात सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद प्रॉफिट बुक किया। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत गिरकर 69.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड फ्यूचर्स 0.15 प्रतिशत गिरकर 64.89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।