रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 85169 के पार और निफ्टी 26004 पार बंद
- सेंसेक्स 255.83 अंक चढ़कर 85,169.87 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 63.75 अंक चढ़कर 26,004.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
Share Market Updates 25 Sep: सेंसेक्स 255.83 अंक चढ़कर 85,169.87 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 63.75 अंक चढ़कर 26,004.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
1:50 PM : शेयर मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अब सेंसेक्स हरे निशान पर आ गया है। 11 अंक ऊपर 84925 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी अभी भी लाल निशान पर है और यह कररीब 17 अंकों के नुकसान के साथ 25923 पर है।
12:40 PM Share Market Live Updates 25 Sep: शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ रही है। निफ्टी 25,889.60 पर आ गया है। इसमें 50.80 (-0.2%) अंकों का नुकसान है। जबकि, सेंसेक्स 138 अंक टूटकर 84775 पर आ गया है। निफ्टी 50 में 38 शेयर लाल हैं। एलटीआई माइंडट्री में 3.37 पर्सेंट की बड़ी गिरावट है। टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर निफ्टी टॉप लूजर में हैं।
10:52 AM Share Market Live Updates 25 Sep: शेयर मार्केट में गिरावट है। निफ्टी 50 से लेकर सेंसेक्स तक लाल निशान पर है। मिड कैप, स्माल कैप और लॉर्ज कैप इंडेक्स लाल निशान पर हैं। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक और ऑयल एंड गैस हरे निशान पर हैं। वहीं, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी जैसे इंडेक्स लाल हैं।
9:40 AM Share Market Live Updates 25 Sep: शेयर मार्केट की सुस्त चाल के बीच पावर ग्रिड की रफ्तार आज भी जारी है। आज शुरुआती कारोबार में ही यह शेयर 3.31 पर्सेंट की तेजी के साथ निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में टॉप पर है। इसके अलवा महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.90 पर्सेंट ऊपर 3132.85 रुपये पर पहुंच गया है। हिन्डाल्को, एचडीएफसी बैंक और मारुति भी निफ्टी टॉप गेनर में हैं। दूसरी ओर टॉप लूजर में टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया के शेयर हैं।
9:15 AM Share Market Live Updates 25 Sep: शेयर मार्केट की शुरुआत आज लाल निशान के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 77 अंक नीचे 84836 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी ने आज के कारोबार की शुरुआत 40 अंकों के नुकसान के साथ 25899 के लेवल से की।
8:1 AM Share Market Live Updates 25 Sep: ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों के बाद बुधवार यानी आज घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सुस्त शुरुआत के आसार हैं। एशियाई बाजारों ने एक सीमा में कारोबार किया, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी 500 और डाऊ जोन्स के रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर मार्केट का इंडेक्स सेंसेक्स मंगलवार को पहली बार 85,000 के स्तर पर पहुंचने के बाद भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक सपाट बंद हुए, जबकि निफ्टी 50 ने दिन के दौरान 26,000 के स्तर को पार कर लिया। सेंसेक्स 14.57 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,914.04 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 1.35 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 25,940.40 पर बंद हुआ।
शेयर मार्केट के लिए क्या हैं आज के ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार: जापान का निक्केई 225 मामूली रूप से गिरा, लेकिन टॉपिक्स 0.3 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.4 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि कोस्डैक 0.43 प्रतिशत मजबूत हुआ।
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,925 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 20 अंकों की छूट है, भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को एसएंडपी 500 और डॉऊ जोन्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 83.57 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 42,208.22 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 14.36 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 5,732.93 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 100.25 अंक या 0.56 प्रतिशत ऊपर 18,074.52 पर बंद हुआ।
रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, कच्चे तेल में उबाल
कच्चे तेल की कीमतों में पिछले सत्र में तेजी के बाद बढ़त दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 प्रतिशत बढ़कर 75.27 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 71.67 डॉलर प्रति बैरल हो गया। कमजोर डॉलर और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के पास स्थिर थीं। हाजिर सोना 2,658.07 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बुलियन मंगलवार को 2,664.25 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 प्रतिशत बढ़कर 2,682.60 डॉलर हो गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।