Share Market Highlights 24 July: बीएसई सेंसेक्स 280.16 अंक गिरकर 80,148.88 अंक पर बंद हुआ और एनएसई निफ्टी 65.55 अंक कमजोर होकर 24,413.50 पर रहा। इससे पहले इंट्रा डे में सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की गिरावट देखी गई थी। आज यह दिन के निचले स्तर 79750.51 तक आ गया था। वित्तीय एवं बैंकिंग शेयरों में बिकवाली और एसटीटी एवं शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी से बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व में नतीजे उम्मादों के मुताबिक नहीं रहने से इसके शेयर में दो प्रतिशत की गिरावट आई। बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
इसके उलट टेक महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और सन फार्मा के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। बजट में तंबाकू उत्पादों पर कोई नया कर नहीं लगाने की घोषणा से आईटीसी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
जानकारों ने कहा, बजट मिले-जुले भाव के साथ गुजर गया है। पूंजीगत लाभ कर में बदलाव अकेले अल्पावधि नकारात्मक आश्चर्य के रूप में सामने आया है। आगे की रफ्तार को दिशा देने वाला कारक नहीं होने से व्यापक बाजार अपनी तेजी गंवाता हुआ नजर आ रहा है। कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे निकट भविष्य का रुझान तय करेंगे।
व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.91 प्रतिशत और मिडकैप 0.68 प्रतिशत चढ़ा। वित्त वर्ष 2024-25 का मंगलवार को बजट पेश किए जाने के साथ बाजार में बेहद उतार-चढ़ाव देखा गया। वायदा एवं विकल्प सौदों पर एसटीटी को बढ़ाने का प्रस्ताव रखे जाने के बाद सेंसेक्स 1,277.76 अंक तक टूट गया था। हालांकि, बाद में यह अपने नुकसान की काफी हद तक भरपाई करने में सफल रहा था।
ये भी पढ़े:बजट बाद इन 9 शेयरों की खरीदारी में समझदारी, लॉन्ग टर्म में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
9:15 AM Share Market Live Updates 24 July: बजट के बाद बुधवार को शेयर मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 85 अंकों के नुकसान के साथ 80343 पर खुला। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 34 अंकों गिरावट के साथ 24444 के लेवल से बुधवार के कारोबार की शुरुआत की।
8:30 AM Share Market Live Updates 24 July: बजट के दिन काफी उतार-चढ़ाव से जूझ चुके घरेलू शेयर मार्केट के लिए आज बुधवार को ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं हैं। सेंसेक्स और निफ्टी-50 के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 24,405 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 45 अंकों की गिरावट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
|#+|
लाइव मिंट के मुताबिक एशियाई बाजारों ने कम ट्रेड किया, जबकि यूएस स्टॉक मार्केट लाल निशान पर बंद हुए। मंगलवार को सेंसेक्स 73.04 अंक या 0.09% गिरकर 80,429.04 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 30.20 अंक या 0.12% की गिरावट के साथ 24,479.05 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े:सोना आखिर एक झटके में कैसे हो गया ₹3616 सस्ता , क्या और गिरेगा भाव?
एशियाई मार्केट: जापान का निक्केई 225 सपाट था, जबकि टॉपिक्स 0.23% गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.7% नीचे था और कोस्डैक में मामूली गिरावट थी।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 57.35 अंक की गिरावट के साथ 40,358.09 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 8.67 अंक टूटा। नैस्डैक कंपोजिट 10.22 पॉइंट्स या 0.06% टूटकर 17,997.35 पर बंद हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।