कोरोना के डर से सहमे निवेशक, सेंसेक्स 873 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी भी धड़ाम
कोरोना की आहट से भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 872.98 अंक टूटकर 81,186.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी बिकवाली रही।
Share Market Live Updates 20 May: कोरोना की आहट से भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 872.98 अंक टूटकर 81,186.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 261.55 अंक फिसलकर 24,683.90 अंक पर रहा।
12:55 PM Share Market Live Updates 20 May: शेयर मार्केट अब बड़ी गिरावट की ओर बढ़ चला है। सेंसेक्स 489 अंकों के नुकसान के साथ 81570 पर आ गया है। निफ्टी गिरावट का शतक लगाकर 135 अंक नीचे 24810 पर है। एनएसई पर 2780 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1039 हरे और 1664 लाल हैं। गिरावट के बावजूद 108 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है और 44 एक साल के हाई पर पहुंच गए हैं।
11:50 AM Share Market Live Updates 20 May: शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर तेजी से भाग रहा है। सेंसेक्स 277 अंकों के नुकसान के साथ 81781 पर आ गया है। निफ्टी 75 अंक नीचे 24870 पर है। सेंसेक्स में इटर्नल, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फिनसर्व टॉप लूजर हैं। वहीं, टाटा स्टील, आईटीसी, इन्फोसिस, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं।
10:00 AM Share Market Live Updates 20 May: शेयर मार्केट अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाने लगा है। सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 81804 पर आ गया है। निफ्टी भी 25000 के नीचे ट्रेड कर रहा है। इसमें 61 अंकों की गिरावट है और 24884 के लेवल पर आ गया है।
9:15 AM Share Market Live Updates 20 May: शेयर मार्केट की शुरुआत आज हरे रंग से हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 56 अंकों की बढ़त के साथ 82116 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी तेजी के अर्धशतक के साथ 50 अंक ऊपर 24996 के लेवल से मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।
Share Market Live Updates 20 May: एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों पर घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 की ग्रीन ओपनिंग की उम्मीद है। एशियाई शेयर चार सत्रों में पहली बार चढ़ गए। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी 50 लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 271 अंक (0.33 प्रतिशत) गिरकर 82,059.42 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 75 अंक (0.30 प्रतिशत) फिसलकर 24,944.45 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के लिए प्रमुख ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार
एशियाई शेयरों में चार सत्रों में पहली बार तेजी आई। जापान का निक्केई 0.50 पर्सेंट ऊपर 37686 के लेवल पर बंद हुआ। कोरिया का कोस्पी भी बढ़त पर रहा।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 25,076 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 85 अंक की बढ़त के साथ भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट का हाल
नैस्डैक कंपोजिट 0.02 प्रतिशत ऊपर 19,215.46 पर और डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 137.33 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 42,792.07 पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी भी मामूली बढ़त के साथ 5963 के लेवल पर बंद हुआ।
मंगलवार के लिए ट्रेड सेटअप
LKP सिक्योरिटीज के रुपक डे के मुताबिक निफ्टी 25,000 का स्तर पार नहीं होने तक दबाव बना रहेगा। अगर निफ्टी 24,750 से नीचे टूटा, तो गहरी गिरावट संभव है। वहीं, 25,000 के ऊपर बढ़त से 25,250-25,350 का टार्गेट मुमकिन। बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, इमीडिएट सपोर्ट 54,800 है।