बमबम बोल रहा बाजार, सेंसेक्स 899 अंक उछला, निफ्टी 23190 अंक पर बंद
- Share Market Live Updates 20 March: कई महीनों की बिकवाली के बाद अब भारतीय शेयर बाजार रिकवरी मोड में आ गया है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स 899 अंक की छलांग के साथ 76,348 अंक पर पर पहुंच गया।
Share Market Live Updates 20 March: कई महीनों की बिकवाली के बाद अब भारतीय शेयर बाजार रिकवरी मोड में आ गया है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स 899 अंक की छलांग के साथ 76,348 अंक पर पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी 283.05 अंक चढ़कर 23,190.65 अंक पर बंद हुआ।
1:00 PM Share Market Live Updates 20 March:शेयर मार्केट में लगातार चौथे दिन तेजी के बीच अब सेंसेक्स 633 अंकों की बढ़त बनाकर 76080 पर पहुंच गया है। निफ्टी तेजी का दोहरा शतक लगाकर 23108 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाइटन, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प हैं। टॉप लूजर्स में बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और अपोलो हॉस्पिटल।
11:20 AM Share Market Live Updates 20 March: शेयर मार्केट में लगातार चौथे दिन तेजी के बीच आज सेंसेक्स 76000 के लेवल को पार करने में कामयाब रहा। निफ्टी की तो ओपनिंग ही 23000 के स्तर के पार हुई। फिलहाल, सेंसेक्स 482 अंकों की बढ़त के साथ 75932 पर है और निफ्टी 148 अंक उछलकर 23056 पर। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाइटन, आयशर मोटर्स, भारती एयरेटल हैं, जिनमें 2 फीसद से अधिक की बढ़त है। इनके अलावा टीसीएस और हीरो मोटोकॉर्प भी हैं। इनमें करीब दो फीसद की तेजी है।
10:10 AM Share Market Live Updates 20 March: शेयर मार्केट में लगातार चौथे दिन तेजी के बीच आज एनएसई पर 127 शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 16 स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिनमें लोअर सर्किट लगा है। 25 स्टॉक्स ने आज 52 हफ्ते का हाई बनाने में कामयाब रहे तो वहीं, 30 सालभर के निचले स्तर पर पहुंच गए। निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 22964 पर है। एक समय 23071 पर पहुंच गया था।
9:30 AM Share Market Live Updates 20 March:शेयर मार्केट में लगातार चौथे दिन भी रौनक जारी है। निफ्टी 23000 के पार चला गया है और अब सेंसेsक्स के 74000 के पार जाने की बारी है। हालांकि, आज यह 74000 के लेवल से केवल 11 अंक दूर रहकर वापस लौटा है। अभी 512 अंक ऊपर 75961 पर है। निफ्टी भी 126 अंकों की उछाल के साथ 23034 पर है।
9:15 AM Share Market Live Updates 20 March: शेयर मार्केट लगातार चौथे दिन भी बमबम बोल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 468 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 75917 पर खुला। जबकि, एनएसई के निफ्टी ने गुरुवार की ओपनिंग शतक के साथ की। निफ्टी 129 अंकों की उछाल के साथ 23036 पर खुलने में कामयाब रहा।
Share Market Live Updates 20 March: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के नतीजे आने के बाद ग्लोबल मार्केट में तेजी के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। निफ्टी आज 23000 के लेवल को पार कर सकता है। फेड पॉलिसी के बाद एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में रातोंरात तेजी रही।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अगुवाई वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने बेंचमार्क फेडरल फंड्स रेट को अपरिवर्तित रखा है और इस साल के अंत में ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती का संकेत दिया है।
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 147.79 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 75,449.05 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 73.30 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 22,907.60 पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर मार्केट के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति के बाद वॉल स्ट्रीट में रातोंरात तेजी के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान के बाजार छुट्टी के कारण बंद हैं। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.64 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि कोस्डैक 0.55 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने एक सुस्त शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 23,062 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 90 अंकों का प्रीमियम है, भारतीय शेयर बाजार के लिए गैप-अप स्टार्ट का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट का हाल
फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 383.32 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़कर 41,964.63 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 ने 60.63 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,675.29 पर। नैस्डैक कंपोजिट में 246.67 अंक या 1.41 प्रतिशत की तेजी रही और यह 17,750.79 पर बंद हुआ।
टेस्ला शेयर की कीमत में 4.68 प्रतिशत, एनवीडिया स्टॉक की कीमत में 1.81 प्रतिशत और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस के शेयरों में 2.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एप्पल के शेयर 1.20 प्रतिशत बढ़े, जबकि बोइंग के शेयर 6.8 प्रतिशत उछल गए।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपने बेंचमार्क रातोंरात ब्याज दर को 4.25 प्रतिशत - 4.50 प्रतिशत की सीमा में अपरिवर्तित रखा। केंद्रीय बैंक ने 2025 के लिए अमेरिकी मुद्रास्फीति के अपने अनुमान में वृद्धि की और अमेरिकी आर्थिक विकास के पूर्वानुमान को घटा दिया।
सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति के बाद सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। हाजिर सोना 0.2 प्रतिशत बढ़कर 3,052.92 डॉलर प्रति औंस हो गया। सत्र की शुरुआत में बुलियन 3,055.31 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। अमेरिकी सोना वायदा 0.7 प्रतिशत बढ़कर 3,061.00 डॉलर हो गया।
कच्चा तेल
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। ब्रेंट कच्चा तेल 0.45 प्रतिशत बढ़कर 71.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.22 प्रतिशत बढ़कर 67.31 डॉलर हो गया।