Stock Market News Updates: शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 885.60 अंक या फिर 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,981.95 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 आज 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,717.70 पर बंद हुआ है। एचडीएफसी, सनफार्मा, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स को छोड़कर सही 26 स्टॉक सेंसेक्स में लाल निशान पर बंद हुए हैं।
3.00 PM Share Market Live Updates : शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को भारी गिरावट का सिलसिला जारी है। 3 बजे निफ्टी 50 एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था। वहीं, सेंसेक्स 985.82 अंकों की गिरावट के साथ 80,881.73 पर ट्रेड कर रहा था।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
9:50 AM Share Market Live Updates 2 August: शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बीच जहां एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, एशियन पेंट्स, आईटीसी और कोटक बैंक हरे निशान पर हैं। वहीं, टाटा मोटर्स और मारुति सेंसेक्स टॉप लूजर हैं। इनमें क्रमश: 3.34 और 3.19 पर्सेंट की गिरावट है। इनके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी में 2 फीसद से अधिक की गिरावट है। नुकसान वाले शेयरों में सन फार्मा, इन्फोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड भी है। सेंसेक्स 800 से अधिक अंको का गोता लगाकर दिन के निचले स्तर 81084 पर आ गया था।
9:15 AM Share Market Live Updates 2 August: आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 2 अगस्त को कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से आज शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 708 अंकों का गोता लगाकर 81158 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी 221 अंक लुढ़क कर 24789 पर। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स लाल निशान पर थे।
8:00 AM Share Market Live Updates 2 August: घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट के प्रबल आसार हैं। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 24,820 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 215 अंक नीचे है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। वहीं, एशियाई बाजारों में गिरावट का कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार भी नुकसान के साथ बंद हुए।
इससे पहले गुरुवार को भारतीय स्टॉक मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 126.21 अंक या 0.15 फीसद बढ़कर 81,867.55 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 59.75 अंक या 0.24 फीसद बढ़कर 25,010.90 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े:अडानी के शेयरों समेत जोमैटो पर भी रखें नजर, मुनाफा देख मचेगी खरीदारी की होड़!
एशियाई बाजार: जापान का निक्केई 225 लगभग 5 फीसद गिर गया, जबकि टॉपिक्स 5 फीसद से टूटा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.6 फीसद और कोस्डैक 2.56 फीसद गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।
वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को तेजी से गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 494.82 अंक या 1.21 फीसद का गोता लगाकर 40,347.97 पर बंद हुआ। जबकि एसएंडपी 500 75.62 अंक या 1.37 फीसद गिरकर 5,446.68 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट ने 405.25 अंक या 2.30 फीसद लुढ़क कर 17,194.15 पर बंद हुआ।
बैंक ऑफ इंग्लैंड ने गुरुवार को मार्च 2020 के बाद से अपनी पहली ब्याज दर में कटौती की। BoE ने अगस्त 2023 के बाद से आयोजित 16 साल के उच्च स्तर 5.25 फीसद से ब्याज दरों को 25 आधार अंकों (bps) से घटाकर 5 फीसद कर दिया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।