Share Market Live Updates 19 March nse bse sensex nifty top gainers losers तेजी के ट्रैक पर शेयर मार्केट, सेंसेक्स 75450 अंक पर हुआ बंद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 19 March nse bse sensex nifty top gainers losers

तेजी के ट्रैक पर शेयर मार्केट, सेंसेक्स 75450 अंक पर हुआ बंद

  • Share Market Live Updates 19 March: सप्ताह के तीसरे दिन सेंसेक्स 147.79 अंक की बढ़त के साथ 75,449.05 अंक पर बंद हुआ तो निफ्टी 73.30 अंक चढ़कर 22,907.60 अंक पर ठहरा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
तेजी के ट्रैक पर शेयर मार्केट, सेंसेक्स 75450 अंक पर हुआ बंद

Share Market Live Updates 19 March: शेयर बाजार रिकवरी मोड में आ गया है। सप्ताह के तीसरे दिन सेंसेक्स 147.79 अंक की बढ़त के साथ 75,449.05 अंक पर बंद हुआ तो निफ्टी 73.30 अंक चढ़कर 22,907.60 अंक पर ठहरा। बीएसई इंडेक्स पर टाटा स्टील, जोमैटो, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईटीसी, इंफोसिस के शेयरों में 1 से 2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

12:00 PM Share Market Live Updates 19 March:शेयर मार्केट में तेजी बरकरार है। सेंसेक्स 166 अंकों की बढ़त बनाकर 75467 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 23000 की ओर कदम बढ़ा दिया है। एनएसई का यह बेंचमार्क इंडेक्स 71 अंकों की तेजी के साथ 22905 पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में श्रीराम फाइनेंस 4.38 पर्सेंट ऊपर 670.45 रुपये पर पहुंच गया है। अपोलो हॉस्पिटल, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और एचडीएफसी लाइफ में भी 2 फीसद से अधिक की तेजी है।

10:55 AM Share Market Live Updates 19 March: शेयर मार्केट एक बार फिर तेजी के ट्रैक पर वापस आ गया है। सेंसेक्स में 115 अंकों की बढ़त है और 75416 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी अब 47 अंकों की तेजी के साथ 42881 पर है। एनएसई पर 2728 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 2251 हरे और केवल 419 लाल निशान पर हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 19 March: शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन भी तेजी दिख रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 171 अंकों की बढ़त के साथ 75473 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 40 अंक ऊपर 22874 के लेवल से आज 19 मार्च बुधवार के कारोबार की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 19 March: भारतीय स्टॉक मार्केट मंगलवार को बंपर उछाल के साथ बंद हुआ, जिसमें दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में 1.5 प्रतिशत रैली दर्ज की गई। सेंसेक्स 1,131.31 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 325.55 अंक या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 22,834.30 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल की जर्मनी की कंपनी के साथ गठजोड़ की तैयारी

घरेलू मार्केट के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

वॉल स्ट्रीट में रातभर की गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.41 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.70 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.91 प्रतिशत चढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.27 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने थोड़ा कमजोर खुलने का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 22,962 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 66 अंकों का प्रीमियम, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले सतर्कता के बीच वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 260.32 अंक या 0.62 प्रतिशत टूटकर 41,581.31 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 60.46 अंक या 1.07 प्रतिशत गिरकर 5,614.66 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 304.55 अंक या 1.71 प्रतिशत लुढ़ककर 17,504.12 पर बंद हुआ।

अल्फाबेट के शेयर 2.2 प्रतिशत गिर गए, एनवीडिया शेयर की कीमत में 3.35 प्रतिशत की गिरावट आई, और टेस्ला के शेयर की कीमत में 5.34 प्रतिशत की गिरावट आई। माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में 1.33 प्रतिशत और अमेजन के शेयर में 1.49 प्रतिशत की गिरावट आई।

सोने की कीमतें

आज सोने की कीमतें 1 प्रतिशत बढ़कर एक नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं हैं, जो 3,000 डॉलर प्रति औंस के निशान से ऊपर लंगर डाले हुए हैं। हाजिर सोना 3,038.26 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई पर पहुंच गया और 1.05 प्रतिशत बढ़कर 3,032.96 डॉलर प्रति औंस हो गया। 14 मार्च को पहली बार कीमतें 3,000 डॉलर से ऊपर चढ़ गईं। अमेरिकी सोना वायदा 1.2 प्रतिशत बढ़कर 3,040.80 डॉलर पर बंद हुआ।

कच्चे तेल का भाव

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत गिरकर 70.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड वायदा 0.46 प्रतिशत गिरकर 66.59 डॉलर पर आ गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।