Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 17 Sep nse bse sensex nify top gainers losers stocks

Share Market Updates 17 Sep: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, टाटा की इन दो कंपनियों के भाव लुढ़के

  • Share Market Updates 17 Sep: शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन को बढ़त के साथ बंद हुआ है। हालांकि आज टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

Drigraj Madheshia मिंटTue, 17 Sep 2024 10:19 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market News: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 90.88 अंक या फिर 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,079.66 पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 0.14 प्रतिशत या फिर 34.80 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है।

बीएसई में आज सबसे अधिक तेजी टॉप कंपनियों में एयरटेल में देखने को मिली। यह शेयर 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं, एनटीपीसी के शेयरों में भी 1 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स के निवेशकों को आज जोर का झटका लगा है। कंपनी के शेयरों में 1.29 प्रतिशत की की गिरावट देखी गई। टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी टूट कर बंद हुए हैं।

आज के दिन भर का हाल कैसा रहा है? 

1:15 PM Share Market Live Updates 17 Sep: शेयर मार्केट तेजी बरकरार है। सेंसेक्स 117 अंकों की बढ़त के साथ 83106 के लेवल पर है। निफ्टी 50 भी 40 अंकों की बढ़त के साथ 25424 पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई पर 2700 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 985 हरे तो 1635 लाल निशान पर हैं। 80 में कोई बदलाव नहीं है। 127 स्टॉक्स 52 हफ्ते के हाई और 26 लो पर पहुंच गए हैं।

12:00 PM Share Market Live Updates 17 Sep: शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर चल पड़ा है। सेंसेक्स 109 अंकों की बढ़त के साथ 83098 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 37 अंकों की बढ़त के साथ 25421 पर है। ऑटो स्टॉक्स हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो निफ्टी टॉप गेनर्स में हैं। वहीं, टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स में। इस लिस्ट में अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स भी हैं।

11:22 AM Share Market Live Updates 17 Sep: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच अब सेंसेक्स 53 अंक ऊपर 83042 के लेवल पर है। जबकि, निफ्टी भी 34 अंकों की तेजी के साथ 25418 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर में हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया, बजाज ऑटो, एलटीआईएम और दिविस लैब हैं।

 

ये भी पढ़े:₹3300 पर पहुंच सकता है अडानी का यह शेयर, 32% तक उछाल की संभावना

10:30 AM Share Market Live Updates 17 Sep: सेंसेक्स अभी लाल निशान पर है। टाटा मोटर्स 2.25 पर्सेंट नीचे 965.90 रुपये पर आ गया है। अडानी पोर्ट्स में करीब एक फीसद की कमी है। आज यह 1425 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं, बजाज फाइनेंस में 0.91 पर्सेंट की बढ़त है। कोटक बैंड, नेस्ले, एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक बढ़त पर हैं।

 

ये भी पढ़े:ड्रोन बनाने वाली कंपनी को मिला 2.40 लाख डॉलर का ऑर्डर, उछल कर गिरा शेयर

9:25 AM Share Market Live Updates 17 Sep: दमदार शुरुआत के बाद शेयर मार्केट थोड़ा लड़खड़ा रहा है। सेंसेक्स अब 68 अंकों के नुकसान के साथ 83000 के नीचे 82917 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी भी 14 अंकों की गिरावट के साथ 25369 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में ब्रिटानिया, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, दिविस लैब और टाटा कंज्यूमर हैं, जिनमें एक से 1.50 पर्सेंट तक की तेजी है। वहीं, टॉप लूजर्स में 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ टाटा मोटर्स है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो और बजाज फिनसर्व हैं। इनमें एक फीसद से कम गिरावट है।

9:15 APM Share Market Live Updates 17 Sep: शेयर मार्केट की शुरुआत आज भी दमदार रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 95 अंकों की तेजी के साथ 83083 के लेवल पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 33 अंकों की बढ़त के साथ 25416 के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 17 Sep: ग्लोबल शेयर मार्केट से मिलेजुले संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 की मंगलवार को शुरुआत मजबूत हो सकती है। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 25,485 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 45 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था। दूसरी ओर, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रात भर मिश्रित रूप से बंद हुआ।

इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 97.84 अंक या 0.12 फीसद बढ़कर 82,988.78 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 27.25 अंक या 0.11 फीसद बढ़कर 25,383.75 पर बंद हुआ।

 

ये भी पढ़े:विश्वकर्मा जयंती पर इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव, एक्स्पर्ट हैं बुलिश

एशियाई बाजार: एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 1.24 फीसद की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स 1.07 फीसद गिर गया। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.56 फीसद चढ़ा। दक्षिण कोरिया, चीन और ताइवान के बाजार बंद हैं।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिश्रित बंद हुआ और डाऊ जोन्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 228.30 अंक या 0.55 फीसद बढ़कर 41,622.08 पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 7.07 अंक या 0.13 फीसद बढ़कर 5,633.09 बंद हुआ नैस्डैक कंपोजिट 91.85 अंक या 0.52 फीसद ऊपर 17,592.13 पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें