Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 17 October nse bse sensex nifty dow jones

शेयर मार्केट फिर लड़खड़ाया, सेंसेक्स 495 अंक टूटकर हुआ बंद

  • गुरुवार को शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखी गई। ट्रेडिंग के अंत में बीएसई सेंसेक्स 494.75 अंक गिरकर 81,006.61 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 221.45 अंक फिसलकर 24,749.85 अंक पर ठहरा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 10:37 AM
share Share
पर्सनल लोन

Share Market Updates 17 October: सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखी गई। ट्रेडिंग के अंत में बीएसई सेंसेक्स 494.75 अंक गिरकर 81,006.61 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 221.45 अंक फिसलकर 24,749.85 अंक पर ठहरा।

Bonanza के अनुसंधान विश्लेषक वैभव विदवानी ने कहा कि निवेशक परिणाम से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं और नए बाजार रुझान को समझने के लिए ब्लूचिप कंपनियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एफआईआई की लगातार बिकवाली से भी बाजार में निराशा आई है।

1:51 PM Share Market Live Updates 17 October: सेंसेक्स में 500 से अधिक अंकों की गिरावट है। अब यह 81000 से भी नीचे ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 50 गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 24759 पर आ गया है। बजाज ऑटो 11.77 पर्सेंट का गोता लगाकर निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में टॉप पर है। इसके बाद श्रीराम फाइनेंस, अल्ट्राटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प जैसे स्टॉक्स भी 3 फीसद से अधिक लुढ़के हैं।

12:05 PM Share Market Live Updates 17 October: शेयर मार्केट की गाड़ी गिरावट की पटरी पर आ गई है। सेंसेक्स 470 अंक नीचे 81030 पर है। जबकि, निफ्टी में 194 अंकों की भारी गिरावट है। अब यह 24776 के लेवल पर है। बजाज ऑटो के शेयर क्रैश कर गए हैं। यह करीब 12 फीसद लुढ़क गया है। श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अडानी एंटरप्राइजेज में भी भारी गिरावट है। सेंसेक्स आज दिन के निचले स्तर 80,998.12 को टच कर चुका है।

10:30 AM Share Market Live Updates 17 October: शेयर मार्केट की गाड़ी आज भी डिरेल हो गई है। सेंसेक्स 311 अंक टूटकर 81190 पर आ गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे अधिक 2.26 पर्सेंट की गिरावट है। मारुति 2.16 पर्सेंट नीचे है। एक्सिस बैंक में 1.40, एचडीएफसी बैंक में 1.34, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक में 0.97 पर्सेंट की गिरावट है। कोटक बैंक भी करीब इतना ही टूटा है।

9:40 AM Share Market Live Updates 17 October: शेयर मार्केट मजबूत शुरुआत के बाद एक बार फिर लुढ़कने लगा है। सेंसेक्स 235 अंक टूटकर 81265 पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का शतक लगाकर 24855 पर है। इसमें 116 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। रिलायंस, इन्फोसिस, स्टेट बैंक, एलएंडटी, टीसीएस, सनफार्मा और टेक महिंद्रा को छोड़ सेंसेक्स के बाकी शेयर लाल हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 17 October: शेयर मार्केट की शुरुआत आज मजबूत रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज गुरुवार को 256 अंकों की बढ़त के साथ 81758 के लेवल पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 56 अंकों की तेजी के साथ 25027 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 17 October: ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेतों के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सतर्क नोट पर खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसमें डाऊ जोंस ने रिकॉर्ड बंद हुआ। दूसरी ओर घरेलू मोर्चे पर इन्फोसिस, विप्रो, एलटीआई माइंडट्री, एक्सिस बैंक और नेस्ले इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे।

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 318.76 अंक या 0.39 फीसद की गिरावट के साथ 81,501.36 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 86.05 अंक या 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 24,971.30 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़े:रिलायंस के निवेशकों को दिवाली गिफ्ट, शेयरों पर एक्सपर्ट्स बुलिश
ये भी पढ़े:घटने के बजाय बढ़ गए दालों के दाम, मुनाफाखोर नहीं मान रहे सरकार का निर्देश

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख वैश्विक संकेत

एशियाई बाजार: वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 सपाट था, जबकि टॉपिक्स 0.34 फीसद बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.1 फीसद और कोस्डैक 0.25 फीसद नीचे आया। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,020 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 10 अंक नीचे था, भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए एक सुस्त शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को वित्तीय शेयरों के नेतृत्व में उच्च स्तर पर बंद हुआ।डाऊ जोन्स 337.28 अंक या 0.79 फीसद बढ़कर 43,077.70 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 27.21 अंक या 0.47 फीसद बढ़कर 5,842.47 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 51.49 अंक या 0.28 फीसद बढ़कर 18,367.08 पर बंद होने में कामयाब रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें