रिकॉर्ड हाई पर पहुंच कर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 82988 अंक और निफ्टी 25383 पर क्लोज
- Share Market Live Updates 16 Sep: बीएसई सेंसेक्स 97.84 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 82,988.78 और एनएसई निफ्टी 27.25 अंक मजबूत होकर 25,383.75 अंक पर बंद हुआ था।
2:20 PM Share Market Live Updates 16 Sep: बीएसई सेंसेक्स 97.84 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 82,988.78 और एनएसई निफ्टी 27.25 अंक मजबूत होकर 25,383.75 अंक पर बंद हुआ था।
शेयर मार्केट में तेजी बरकरार है और सेंसेक्स 83000 के पार कारोबार कर रहा है। बीएसई पर 4152 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 2142 बढ़त पर और 1889 में गिरावट है। 121 में न तो बढ़त है और न ही गिरावट। यहां 428 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है जबकि, 217 में लोअर सर्किट। वहीं, 364 शेयर 52 हफ्ते के हाई पर ट्रेड कर रहे हैं।
1:35 PM Share Market Live Updates 16 Sep: शेयर मार्केट की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर लौट आई है। सेंसेक्स 133 अंकों की बढ़त के साथ 83024 पर फिर पहुंच गया है। जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड की अगुआई में सेंसेक्स एक बार फिर लय में आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 49 अंक ऊपर 25400 के पार पहुंच गया है।
12:45 PM Share Market Live Updates 16 Sep: सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव के बीच एनटीपीसी 1.42 पर्सेंट की बढ़त के साथ टॉप गेनर है। वहीं, बजाज फाइनेंस् 2.94 पर्सेंट की गिरावट के साथ टॉप लूजर। हिन्दुस्तान यूनिलीवर 2.66 और बजाज फिनसर्व भी 2.68 फीसद नीचे ट्रेड कर रहे हैं।
11:45 AM Share Market Live Updates 16 Sep: एनएसई में 2693 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 1347 स्टॉक्स बढ़त पर हैं। जबकि, 1271 में गिरावट है। वहीं, 75 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा। इसमें 176 शेयर 52 हफ्ते के हाई पर है और 25 लो पर। कुल 132 स्टॉक्स में अपर सर्किट और 62 में लोअर सर्किट लगा है।
11:15 AM Share Market Live Updates 16 Sep: शेयर मार्केट की चाल अब थोड़ी सुस्त हो गई है। सेंसेक्स केवल 42 अंक ऊपर 82932 पर है। निफ्टी भी 18 अंक ऊपर 25375 के लेवल पर है। आज निफ्टी 25445 के लेवल पर पहुंच गया था। जबकि, सेंसेक्स 83,184.34 के दिन के हाई पर पहुंचा था।
10:55 AM Share Market Live Updates 16 Sep: सेंसेक्स जहां 83000 के ऊपर डटा हुआ है वहीं निफ्टी 25400 के पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर में आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, कोटक बैंक और श्रीराम फाइनेंस हैं। जबकि, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई लाइफ और स्टेट बैंक टॉप लूजर में हैं।
9:25 AM Share Market Live Updates 16 Sep: शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 83000 के स्तर को पार कर गया है। सेंसेक्स की बढ़त में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, रिलायंस जैसे शेयरों का योगदान है।
9:15 AM Share Market Live Updates 16 Sep: घरेलू शेयर मार्केट आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को हरे निशान पर खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 94 अंकों की बढ़त के साथ 82985 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 50 अंकों की तेजी के साथ आज के कारोबार की शुरुआत 25406 के स्तर से की।
8:35 AM Share Market Live Updates 16 Sep: ग्लोबल मार्केट में बढ़त के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजार ज्यादातर छुट्टी के कारण बंद रहे, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति से पहले उच्च स्तर पर बंद हुआ, जिसमें फेड चेयर जेरोम पॉवेल के नेतृत्व वाले एफओएमसी द्वारा व्यापक रूप से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है।
क्या हैं सेंसेक्स-निफ्टी के लिए संकेत
एशियन मार्केट: लाइव मिंट के मुताबिक जापान, चीन, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया के बाजार छुट्टी के कारण बंद हैं। जापान के निक्केई वायदा में गिरावट का कारोबार हुआ। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का एमएससीआई का सबसे बड़ा सूचकांक पिछले सप्ताह 0.8 फीसद उछलने के बाद लगभग सपाट था।
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,432 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 60 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट का हाल: इस सप्ताह फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बड़ी कटौती की उम्मीद में वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 297.01 अंक या 0.72 फीसद बढ़कर 41,393.78 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 30.26 अंक या 0.54 फीसद बढ़कर 5,626.02 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 114.30 अंक या 0.65 फीसद अधिक 17,683.98 पर बंद होने में कामयाब रहा।
दूसरी ओर अगर घरेलू शेयर मार्केट की बात करें तो शुक्रवार को सेंसेक्स 71.77 अंक या 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 82,890.94 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 32.40 अंक या 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 25,356.50 पर बंद हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।