share market live updates 16 may nse bse sensex nifty top gainers losers Share Market Updates 16 May: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 16 may nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market Updates 16 May: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का

Share Market Updates 16 May: सेंसेक्स और निफ्टी आज लाल निशान पर बंद हुए। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत या फिर 200.15 अंक की गिरावट के साथ 82,330.59 बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.17 प्रतिशत या फिर 42.30 अंक की गिरावट के साथ 25,019.80 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
Share Market Updates 16 May: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का

Stock Market Updates Today: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी आज लाल निशान पर बंद हुए। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत या फिर 200.15 अंक की गिरावट के साथ 82,330.59 बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.17 प्रतिशत या फिर 42.30 अंक की गिरावट के साथ 25,019.80 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें:Q4 में हुआ ₹275 करोड़ का नेट प्रॉफिट, कंपनी ने किया ₹14.5 डिविडेंड का ऐलान

30 में से 16 कंपनियों के शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स की टॉप 30 में से 16 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक गिरावट भारतीएयरटेल के शेयरों में देखने को मिली। यह टेलीकॉम स्टॉक 2.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, एचसीएलटेक 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। एसबीआई, इंफोसिस के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

दूसरी तरफ से नरमी के माहौल में इटरनल के शेयर 1.20 प्रतिशत से अधिक की उछाल हासिल करने में सफल रहा है। एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:21 मई को पुणे की कंपनी का IPO हो रहा है ओपन, ग्रे मार्केट से मिला ग्रीन सिग्नल

Stock Market Live Updates 16 May 2025 @2.18 Pm: शेयर बाजार में आज नरमी का माहौल है। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत या फिर 202.93 अंक की गिरावट की वजह से 82,827.18 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.19 प्रतिशत या फिर 46.85 अंक की गिरावट के साथ 25,015.25 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

1:50 PM Share Market Live Updates 16 May: शेयर मार्केट अभी एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 82146 से 82514 के बीच घूम रहा है। अभी 213 अंक नीचे 82317 पर है। जबकि, निफ्टी अब 53 अंकों की गिरावट के बावजूद 25000 के लेवल को पार कर 25008 पर है। निफ्टी 50 के 28 स्टॉक्स लाल और 22 हरे निशान पर हैं। डिफेंस स्टॉक बीईएल टॉप गेनर है। इसमें करीब 4 पर्सेंट की तेजी है। बजाज ऑटो, अडॉनी एंटरप्राइजे, टाटा कंज्यूमर, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, ईटर्नल, आयशर मोटर्स निफ्टी टॉप-10 गेनर्स में शामिल हैं।

11:10 AM Share Market Live Updates 16 May: शेयर मार्केट की गुरुवार के बंपर उछाल के बाद आज लुढ़क गया है। सेंसेक्स 82,216.44 पर है और इसमें 314.30 अंकों की गिरावट है। निफ्टी भी गिरावट के शतक की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल 92 अंक नीचे 24969 पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, निफ्टी नेक्स्ट 50 में करीब एक फीसद की तेजी है। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी हरे निशान पर हैं। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.48 पर्सेंट की तेजी है तो आईटी इंडेक्स 1.07 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा है।

9:40 AM Share Market Live Updates 16 May: शेयर मार्केट की तेजी पर ब्रेक लग चुका है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 243 अंकों की गिरावट के साथ 82287 पर आ गया है। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 64 अंकों के नुकसान के साथ 24998 पर आ गया है। शुरुआती कारोबार में भारती एयर टेल, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, एचसीएल टेक, इन्फोसिस टॉप लूजर हैं तो इटरनल, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स।

9:15 AM Share Market Live Updates 16 May: शेयर मार्केट की शुरुआत आज कमजोर रही। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी आज बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों की गिरावट के साथ 82392 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 2.55 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25064 पर खुलने में कामयाब रहा। प्री-आपेनिंग में इंडसइंड बैंक के शेयर 5.68 पर्सेंट लुढ़क गए।

Share Market Live Updates 16 May: घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50, मिश्रित वैश्विक बाजारों के संकेतों के बाद शुक्रवार को उच्च स्तर पर खुलने की उम्मीद है। खुदरा बिक्री और मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी बाजार रातोंरात बढ़त के साथ बंद हुए।

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बंपर उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1,200.18 अंक या 1.48 प्रतिशत बढ़कर 82,530.74 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 395.20 अंक या 1.60 प्रतिशत बढ़कर 25,062.10 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं आज के ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

जापान के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों और क्षेत्र के अन्य आर्थिक आंकड़ों से पहले एशियाई बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.14 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.33 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि कोस्डैक में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 25,178 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 100 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

ये भी पढ़ें:इंडसइंड बैंक के अकाउंटिंग में सामने आईं नई गड़बड़ियां, आज शेयर पर रखें नजर

Share Market Live Updates 16 May: घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50, मिश्रित वैश्विक बाजारों के संकेतों के बाद शुक्रवार को उच्च स्तर पर खुलने की उम्मीद है। खुदरा बिक्री और मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी बाजार रातोंरात बढ़त के साथ बंद हुए।

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बंपर उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1,200.18 अंक या 1.48 प्रतिशत बढ़कर 82,530.74 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 395.20 अंक या 1.60 प्रतिशत बढ़कर 25,062.10 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं आज के ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

जापान के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों और क्षेत्र के अन्य आर्थिक आंकड़ों से पहले एशियाई बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.14 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.33 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि कोस्डैक में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 25,178 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 100 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

|#+|

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.65 प्रतिशत बढ़कर 42,322.75 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 0.41 प्रतिशत बढ़कर 5,916.93 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,112.32 पर बंद हुआ।

टेस्ला के शेयर की कीमत में 1.40 प्रतिशत, एनवीडिया के शेयर की कीमत में 0.38 प्रतिशत की कमी आई, जबकि एप्पल के शेयर 0.41 प्रतिशत गिर गए। सिस्को सिस्टम्स के शेयर 5 प्रतिशत उछल गए, जबकि यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप के शेयर 11 प्रतिशत गिरकर पांच साल के निचले स्तर पर आ गए। वॉलमार्ट के शेयर की कीमत 0.5 प्रतिशत गिर गई और अमेजन की कीमत 2.4 प्रतिशत गिर गई।

भारत का व्यापार घाटा

अप्रैल में भारत का व्यापार घाटा बढ़कर 26.42 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले महीने में 21.54 अरब डॉलर था। अप्रैल में भारत का निर्यात 9.03 प्रतिशत बढ़कर 38.49 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि आयात सालाना आधार पर 19.12 प्रतिशत बढ़कर 64.91 बिलियन डॉलर हो गया।

वहीं, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल वायदा 0.06 प्रतिशत बढ़कर 61.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।