share market live updates 14 May nse bse sensex nifty top gainers losers शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव, 182 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 14 May nse bse sensex nifty top gainers losers

शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव, 182 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही ग्रीन जोन में बंद हुए। सेंसेक्स 182.34 अंक की बढ़त के साथ 81,330.56 अंक पर और निफ्टी 88.55 अंक के लाभ से 24,666.90 अंक पर ठहरा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव, 182 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Share Market Live Updates 14 May: सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही ग्रीन जोन में बंद हुए। सेंसेक्स 182.34 अंक की बढ़त के साथ 81,330.56 अंक पर और निफ्टी 88.55 अंक के लाभ से 24,666.90 अंक पर ठहरा।

1:35 AM Share Market Live Updates 14 May: शेयर मार्केट सुबह के मुकाबले अब कमजोर हो गया है। सेंसेक्स 81691 के लेवल को टच करने के बाद अब केवल 90 अंक ऊपर 81239 पर है। वहीं निफ्टी 65 अंकों की बढ़त के साथ 24643 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर टाटा स्टील है। इसके बाद बीईएल, हिन्डाल्को, श्रीराम फाइनेंस, इटर्नल, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी लाइफ आदि हैं। टॉप लूजर्स में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, सिप्ला, पावर ग्रिड जैसे स्टॉक्स हैं।

12:25 AM Share Market Live Updates 14 May: शेयर मार्केट सुबह के मुकाबले थोड़ा कमजोर हो गया है। सेंसेक्स 81691 के लेवल को टच करने के बाद अब केवल 218 अंक ऊपर 81366 पर है। वहीं निफ्टी 91 अंकों की बढ़त के साथ 24670 पर है। एनएसई पर 2126 स्टॉक्स हरे और 626 लाल निशान पर हैं। 156 में अपर सर्किट लगा है, जबकि 53 स्टॉक 52 हफ्ते के हाई पर हैं। टाटा स्टील सेंसेक्स टॉप गेनर है तो टाटा मोटर्स टॉप लूजर।

10:00 AM Share Market Live Updates 14 May: शेयर मार्केट में रौनक लौट आई है। सेंसेक्स 420.73 अंकों की तेजी के साथ 81,568.95 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी तेजी का शतक लगाकर 153 अंकों के फायदे के साथ 24731 पर पहुंच गया है। 1.44 पर्सेंट की गिरावट के साथ एशियन पेंट्स सेंसेक्स टॉप लूजर है। जबकि, 4.72 पर्सेंट की उछाल के साथ टाटा स्टील टॉप गेनर।

9:25 AM Share Market Live Updates 14 May: शेयर मार्केट अब तेजी के ट्रैक पर लौट आया है। सेंसेक्स 385.82 अंक या 0.48 % की तेजी के साथ 81,534 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी तेजी का शतक लगाकर 114 अंकों के फायदे के साथ 24693 पर पहुंच गया है। बता दें आज आयशर मोटर्स, टाटा पावर, ल्यूपिन, अपोलो टायर्स, मुथूट फाइनेंस, जुबिलेंट फूडवर्क्स, श्री सीमेंट्स, सगिलिटी और बर्जर पेंट्स इंडिया उन कम से कम 116 कंपनियों में शामिल हैं, जो वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही की आय रिपोर्ट जारी करने वाली हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 14 May: शेयर मार्केट की शुरुआत आज हरे निशान के साथ हुई है। मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक ने 130 अंकों के फायदे के साथ बुधवार के कारोबार की शुरुआत की है। सेंसेक्स आज 81278 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टाॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 35 अंक ऊपर 24613 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 14 May: मिले-जुले वैश्विक बाजारों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद अमेरिकी शेयर बाजार मिश्रित बंद हुए।

इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स 1,281.68 अंक या 1.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,148.22 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 346.35 अंक या 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,578.35 पर बंद हुआ।

शेयर मार्केट के लिए क्या हैं आज के ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट की चाल

अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड टेंशन कम होने के बीच वॉल स्ट्रीट के बेंचमार्क पर रातोंरात बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ।

जापान का निक्केई 225 उच्च स्तर पर खुलने के बाद 0.7 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.5 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि कोस्डैक सपाट था। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

ये भी पढ़ें:3 एक्सपर्ट्स इन 8 शेयरों पर हैं बुलिश, जानें किस भाव पर और क्यों खरीदें

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 24,735 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 95 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी के लिए गैप-अप स्टार्ट का संकेत देता है।

ये भी पढ़ें:स्वदेशी हथियारों की धमक से भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में बंपर तेजी

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार नरम-से-अपेक्षित मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद मिश्रित समाप्त हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 269.67 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरावट के साथ 42,140.43 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 42.36 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 5,886.55 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 301.74 अंक यानी 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 19,010.09 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।