Share Market Highlights: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर हुआ बंद, निफ्टी में भी तेजी
- बुधवार को शेयर बाजार में एक बार फिर भारी उतार-चढ़ाव रहा। बीएसई सेंसेक्स 149.85 चढ़कर 79,105.88 अंक, निफ्टी 4.7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,143.75 अंक पर बंद हुआ।
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में एक बार फिर भारी उतार-चढ़ाव रहा। बीएसई सेंसेक्स 149.85 चढ़कर 79,105.88 अंक, निफ्टी 4.7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,143.75 अंक पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई इंडेक्स के 30 शेयरों में टीसीएस, एचसीएल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयरों में उछाल आया। ट्रेडिंग के अंत में अल्ट्राटेक, जेएसडब्ल्यू और टाटा स्टील के अलावा अडानी पोर्ट्स और पावरग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू बाजार एक सीमित दायरे में रहा। आईटी सूचकांक बढ़त में रहा। यह अमेरिका में आज जारी होने वाले खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े के बेहतर रहने की उम्मीद को दर्शाता है। इससे फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की गुंजाइश बढ़ सकती है।
9:50 AM Share Market Live Updates 14 August: मजबूत शुरुआत के बाद शेयर मार्केट की गाड़ी कभी तेजी की पटरी उतर जा रही है तो कभी वापस उसी पर चल पड़ रही है। सेंसेक्स 79,065.22 के लेवल पर खुलने के बाद आज 78895 के लेवल तक आ गया। अभी 145 अंक ऊपर 79101 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 24184 पर खुला और 24196 तक पहुंचने के बाद 24099 तक आ गया। अभी 30 अंक ऊपर 24169 पर है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प 3.65 पर्सेंट के नुकसान के साथ सबसे ऊपर है। इसके बाद टीसीएस है, जिसमें 2.51 फीसद की गिरावट है। अल्ट्राटेक 1.61 पर्सेंट कमजोर है तो अडानी पोर्ट्स 0.89 पर्सेंट।
9:15 AM Share Market Live Updates 14 August: शेयर मार्केट की आज शुरुआत मजबूत रही। बीएसई सेंसेक्स 109.19 अंकों की बढ़त के साथ 79,065.22 पर खुला। जबकि, एनएसई के निफ्टी ने 45.40 अंकों की बढ़त के साथ 24,184.40 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
7:30 AM Share Market Live Updates 14 August: ग्लोबल मार्केट्स में तेजी के बाद बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट में रौनक लौटने की उम्मीद है। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 24,235 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 75 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी के लिए अच्छी शुरुआत का संकेत है। वहीं, सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के नरम आर्थिक आंकड़ों के बाद एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार भी मंगलवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए।
इससे पहले मंगलवार को विदेशी कोषों की निकासी और वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 692.89 अंक या 0.87 फीसद गिरकर 78,956.03 पर , जबकि निफ्टी 50 208.00 अंक या 0.85 फीसद कम होकर 24,139.00 पर बंद हुआ।
इस एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने को मची लूट
सेंसेक्स-निफ्टी के लिए आज के संकेत
एशियन मार्केट: लाइव मिंट के मुताबिक एशियाई बाजारों में आज तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.98 फीसद बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.72 फीसद चढ़ गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.1 फीसद चढ़ा, जबकि कोस्डैक 1.4 फीसद उछला। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स ने भी उच्च शुरुआत का संकेत दिया है।
वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को हाई लेवल पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 408.63 अंक या 1.04 फीसद बढ़कर 39,765.64 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 90.04 अंक या 1.68 फीसद चढ़कर 5,434.43 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट ने 407.00 अंक या 2.43 फीसद की छलांग लगाकर 17,187.61 पर बंद हुआ। वहीं, एनवीडिया के शेयरों में 6.5 फीसद, इंटेल में 5.7 फीसद, टेस्ला में 5.24 फीसद और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस के शेयरों में 3.2 फीसद की वृद्धि हुई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।