Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 11 November bse nse sensex nifty bitcoin

Share Market: शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, एशियन पेंट्स के शेयर 8% लुढ़के

  • Share Market Updates 11 November: दिन भर उठा-पटक के बाद शेयर बाजार की आज फ्लैट क्लोजिंग हुई है। आज दिन में सेंसेक्स 80,000 को पार करने में सफल रहा था। लेकिन इस बढ़त को सेंसेक्स कायम रखने में सफल नहीं रहा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 10:23 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market News: सप्ताह के पहले दिन लगातार उतार और चढ़ाव के बाद शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। सेंसेक्स 9.83 अंक की मामूली तेजी के साथ 79,496.15 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 6.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,141.30 पर बंद हुआ है। बता दें, दिन में सेंसेक्स 80,000 के पार पहुंच गया था। लेकिन बीएसई उस स्तर को बरकरार नहीं रख पाया। वहीं, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 24,336.80 अंक रहा है।

सेंसेक्स में आज एशियन पेंट्स के शेयर 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

3.00 PM Share MarketLive Updates 15 October: शेयर बाजारों में रौनक लौट आई है। सेंसेक्स 111.58 अंक की तेजी के साथ 79,597.90 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 41.15 अंक की तेजी के साथ 24,189.35 पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक पावर ग्रिड के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।

2:15 PM Share MarketLive Updates 15 October:शेयर मार्केट की गाड़ी तेजी की पटरी से एक बार फिर उतर गई है। सेंसेक्स 80,102 पर पहुंचने के बाद अब लाल निशान के साथ 7938 पर आ गया है। इसी तरह निफ्टी भी 21 अंकों के नुकसान के साथ 24127 पर है। निफ्टी आज 24087 पर खुलकर 24336 पर पहुंचा था।

1:00 PM Share Market Live Updates 11 November: शेयर मार्केट अब भी तेजी की पटरी पर है। हालांकि, अब सेंसेक्स 287 अंकों की उछाल के साथ अब 79,773 के लेवल पर है। एक समय यह 80102 पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 24336 के लेवल पर पहुंचने के बाद अब केवल 82 अंक ऊपर 24230 पर है।

11:05 AM Share Market Live Updates 11 November: शेयर मार्केट अब तेजी की पटरी पर फर्राटा भर रहा है। सेंसेक्स 437 अंकों की उछाल के साथ अब 79,923 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 132 अंकों की उछाल के साथ 24280 पर है। यह दिन के निचले स्तर से अब 276 अंक ऊपर है। वहीं, सेंसेक्स में 922 अंकों की रिकवरी हुई है।

10:40 AM Share Market Live Updates 11 November: शेयर मार्केट में रौनक लौट आई है। सेंसेक्स अब 367 अंकों की बढ़त के साथ 79853 पर पहुंच गया है। पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टीसीएस, मारुति, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक में शानदार तेजी है। वहीं, निफ्टी भी गिरावट के शतक के बाद अब तेजी का शतक बनाकर 118 अंक ऊपर 24252 पर है।

9:50 AM Share Market Live Updates 11 November: शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर आने की कोशिश कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकवरी मोड में दिख रहे हैं। सेंसेक्स 63.76 अंक ऊपर 79,550 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, 19 अंकों की बढ़त के साथ अब 24167 पर है।

9:20 AM Share Market Live Updates 11 November: सेंसेक्स 400 से अधिक अंक टूटकर 79001 पर आने के बाद अब 347 अंक 79147 पर है। निफ्टी भी गिरावट का शतक लगाकर 24036 पर आ गया है। आज एशियन पेंट्स के शेयरों में सुनामी आई है। इसके शेयर अभी 7.10 पर्सेंट का गोता लगाकर 2572.70 रुपये पर आ गए हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 11 November: सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 187 अंकों की कमजोरी के साथ 79298 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 60 अंकों के नुकसान के साथ 24087 के लेवल पर।

Share Market Live Updates 11 November: एशियाई बाजारों में कमजोरी के बाद सोमवार को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। एशियाई बाजारों ने कम कारोबार किया। जबकि, अमेरिकी शेयर मार्केट पिछले सप्ताह उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं, पहली बार बिटकॉइन की कीमतें $ 81,000 को पार कर गईं। बता दें शुक्रवार को सेंसेक्स 55.47 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 79,486.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 51.15 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,148.20 पर बंद हुआ।

घरेलू मार्केट के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट

लाइव मिंट के मुताबिक चीन के अक्टूबर के मुद्रास्फीति के आंकड़ों के उम्मीद से कम रहने के बाद एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.14 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स सपाट था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.57 प्रतिशत और कोस्डैक 0.58 प्रतिशत गिर गया।

ये भी पढ़े:साइबर ठगों के नए पैंतरों पर भारी पड़ी नई प्रणाली, फर्जी कॉल पर लगा रही लगाम

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 24,125 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 95 अंक नीचे है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ, जो एक साल में सबसे ज्यादा साप्ताहिक प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर रहा है। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 259.65 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 43,988.99 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 22.44 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 5,995.54 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 17.32 अंक यानी 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 19,286.78 के स्तर पर बंद हुआ। एक सप्ताह में S&P 500 में 4.66 प्रतिशत, नैस्डैक में 5.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और डॉव 4.61 प्रतिशत चढ़ गया।

ट्रंप मीडिया के शेयर भर रहे उड़ान

ट्रंप मीडिया के शेयर की कीमत में 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, टेस्ला के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, सेल्सफोर्स के शेयर की कीमत में 3.59 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि एयरबीएनबी के शेयरों में 8.66 प्रतिशत की गिरावट आई। यूएस-लिस्टेड चीनी कंपनियों, JD.com शेयर की कीमत 6.99 प्रतिशत गिर गई और अलीबाबा शेयर की कीमत 5.94 प्रतिशत गिर गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें