Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 10 Sep nse bse sensex nifty top gainers losers

सेंसेक्स ने लगाई 360 अंकों की छलांग, निफ्टी 25000 अंक के पार हुआ बंद

  • Share Market Live Updates 10 Sep: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 361.75 अंक की छलांग के साथ 81,921.29 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 104.70 अंक के लाभ से 25,041.10 अंक पर ठहरा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 10:32 AM
share Share
पर्सनल लोन

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 361.75 अंक की छलांग के साथ 81,921.29 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 104.70 अंक के लाभ से 25,041.10 अंक पर ठहरा। 

1:30 PM Share Market Live Updates 10 Sep:शेयर मार्केट में बंपर उछाल नजर आ रहा है। भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, अेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाइटन, टीसीएस, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील में शानदार तेजी के दम पर आज सेंसेक्स उड़ान भर रहा है। निफ्टी भी 178 अंकों की उछाल के साथ 25114 के लेचल पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स में दिविस लैब 4 फीसद ऊपर 5382.65 रुपये पर पहुंच गया है। एलटीआईमाइंडट्री भी 3.78 पर्सेंट ऊपर है। इन्फोसिस 2.07 पर्सेंट ऊपर है। टेक महिंद्रा 1.98 पर्सेंट ऊपर 1610.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

1:15 PM Share Market Live Updates 10 Sep:शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर दौड़ पड़ा है। सेंसेक्स 82000 के पार पहुंच गया जबकि, निफ्टी 25100 के करीब पहुंच गया है। सेंसेक्स 557 अंकों की बंपर उछाल के साथ 82116 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 167.50 अंकों की तेजी के साथ 25,103.90 पर पहुंच गया है।

12:00 PM Share Market Live Updates 10 Sep:शेयर मार्केट शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद एक बार फिर पटरी पर लौट आया है। इन्फोसिस, एयरटेल, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, टाइटन और एनटीपीसी के दम पर सेंसेक्स एक बार फिर 81800 के पार पहुंच गया है। एक समय यह 81445 पर आ गया था। वहीं निफ्टी89 अंक ऊपर 25025 पर पहुंच गया है।

9:52 AM Share Market Live Updates 10 Sep:शेयर मार्केट अच्छी शुरुआत के बाद अब शुरुआती बढ़त गंवा दिया है। सेंसेक्स महज 18 अंक ऊपर 81578 पर है। जबकि, निफ्टी 14 अंकों की बढ़त के साथ 24950 के लेवल पर है। निफ्टी 50 पर दबाव बढ़ाने वाले शेयरों में ओएनजीसी, जिसमें 2.91 पर्सेंट की गिरावट है, टेक महिंद्रा, जिसमें 2.48 पर्सेंट की गिरावट है प्रमुख हैं। इनके अलावा बीपीसीएल, टाटा स्टील और हिन्डाल्कों हैं, जिनमें एक फीसद से अधिक का नुकसान नजर आ रहा है।

9:15 AM Share Market Live Updates 10 Sep:शेयर मार्केट की शुरुआत आज मंगलमय रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार 10 सितंबर को 209 अंकों की बढ़त के साथ 81768 के लेवल पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 63 अंकों की बढ़त के साथ 24999 के लेवल के साथ आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 10 Sep: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के चलते मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुल सकते हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों ने हाई लेवल पर कारोबार किया, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स डाऊ जोन्स, एसएंडपी 500 और नैस्डैक प्रत्येक में 1 फीसद से अधिक की रैली हुई।

 

सोमवार का हाल

इससे पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को रिबाउंड किया, जिसमें हेवीवेट में खरीदारी की गई। इससे सेंसेक्स 375.61 अंक या 0.46 फीसद बढ़कर 81,559.54 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 84.25 अंक या 0.34 फीसद बढ़कर 24,936.40 पर बंद हुआ।

एशियन मार्केट: एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.52 फीसद और टॉपिक्स में 0.65 फीसद की तेजी आई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी सूचकांक में 0.17 फीसद और कोस्डैक में 0.18 फीसद की बढ़त दर्ज की गई। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी: आज गिफ्ट निफ्टी 25,040 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 46 अंक ऊपर। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सप्ताह भारी गिरावट के बाद सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 484.18 अंक या 1.20 फीसद बढ़कर 40,829.59 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 62.63 अंक या 1.16 फीसद बढ़कर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें