Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Storm of boom in stock markets from America to Japan Sensex Nifty may take off even today

शेयर मार्केट में तूफानी तेजी के आगे सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, निवेशकों को हुआ 4 लाख करोड़ रुपये का फायदा

  • Share Market Live Updates 20 Sep: शेयर बाजार ने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को तगड़ा फायदा हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 10:28 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market Updates Today: शेयर बाजार की रिकॉर्ड तोड़ दौड़ आज भी जारी रही। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में सफल रहे। बाजार बंद के समय पर सेंसेक्स 1359.51 अक की तेजी के साथ 84,544.31 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 1.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,790.95 पर बंद हुआ है। बता दें, सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 84,694.46 अंक और निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 25,849.25 रहा है।

सेंसेक्स में सबसे अधिक महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली। यह स्टॉक 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद बुआ है। आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 3 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

2.42 PM Share Market live Updates: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स 833 अंकी की तेजी के साथ 84018.32 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 25,673.10 पर ट्रेड कर रहे थे। सेंसेक्स की तूफानी तेजी की वजह से बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया था।

 

ये भी पढ़े:रेलवे स्टॉक दे रहा है 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस, डिविडेंड का भी फायदा

1:24 PM Share Market Live Updates 20 Sep: शेयर मार्केट की उड़ान में बैंक निपु्टी 1.16 पर्सेंट, ऑटो 1.93 पर्सेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज 1.30 पर्सेंट, एफएमसीजी 1.39 पर्सेंट, मेटल 2.0 पर्सेंट, प्राइवेट बैंक 1.22 पर्सेंट, रियल्टी 1.22 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। इनके अलावा कोई भी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर नहीं है।

1:14 PM Share Market Live Updates 20 Sep: शेयर मार्केट में चौतरफा तेजी के बीच सेंसेक्स 1259 अंकों की बंपर उछाल के साथ 84444 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 375 अंकों की तूफानी तेजी के साथ 25791 पर है। इससे पहले आज निफ्टी 25804 और सेंसेक्स 84508.36 का ऑल टाइम हाई टच कर चुका है।

12:24 PM Share Market Live Updates 20 Sep: शेयर मार्केट की उड़ान में आज सबसे बड़ा हाथ बैंक निपु्टी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल, प्राइवेट बैंक, रियल्टी स्टॉक्स का है। इन इंडेक्सेज में 1 फीसद से अधिक की उछाल है। बाजार में चौतरफा तेजी है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। वहीं स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स में भी खरीदारी हो रही है।

11:22 AM Share Market Live Updates 20 Sep: शेयर मार्केट की उड़ान के बीच सेंसेक्स 1000 से अधिक अंकों की उछाल के साथ आज 84240 के नए शिखर को छू लिया। दूसरी ओर निफ्टी भी करीब 300 अंकों की बंपर बढ़त के साथ 25725 के लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी अभी 288 अंक ऊपर 25704 और सेंसेक्स 975 अंकों की बढ़त के साथ 84160 पर है।

10:51 AM Share Market Live Updates 20 Sep: शेयर मार्केट ने आज एक और इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स 84159.9 और निफ्टी 25,692.70 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया और मारुति में 3 पर्सेंट से अधिक तेजी है।

 

ये भी पढ़े:इस साल हर महीने शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, सेंसेक्स-निफ्टी बनाते रहे रिकॉर्ड

10:00 AM Share Market Live Updates 20 Sep: शेयर मार्केट एक बार फिर सरपट दौड़ने लगा है। सेंसेक्स-निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई लेवल को टच किया है। सेंसेक्स जहां 83805.26 को टच किया तो निफ्टी 25,610.10 के लेवल को टच कर चुका है। सेंसेक्स 561 अंकों की उछाल के साथ 83746 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 164 अंकों की बंपर बढ़त के साथ 25579 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, सेंसेक्स 83777 को। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा हैं।।

9:45 AM Share Market Live Updates 20 Sep: रिकॉर्डतोड़ शुरुआत के बाद शेयर मार्केट की चाल सुस्त हो गई है। सेंसेक्स अब महज 110 अंक ऊपर 83295 पर है। आज सेंसेक्स के बढ़ने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील 3 पर्सेंट ऊपर 975.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। टाटा स्टील भी 1.40 पर्सेंट ऊपर 151.70 रुपये पर है। गिरने वाले शेयरों में टाइटन, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा प्रमुख हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 20 Sep:शेयर मार्केट लगातार इतिहास रच रहा है। आज भी बाजार बम-बम बोल रहा है। पहली बार सेंसेक्स 83600 के पार खुलने में कामयाब हुआ है। निफ्टी ने भी तेजी का शतक लगाकर रिकॉर्ड 25525 के लेवल से शुक्रवार के कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज 418 अंकों की बंपर उछाल के साथ 83603 पर खुला। जबकि, निफ्टी 110 अंकों की बढ़त के साथ खुला।

 

ये भी पढ़े:IIFL के गोल्ड लोन कारोबार से रोक हटते ही शेयर बने रॉकेट

Share Market Live Updates 20 Sep: आज सेंसेक्स-निफ्टी एक और इतिहास रच सकते हैं। पहले भारत और बाद में अमेरिका से जापान तक के शेयर बाजारों तेजी का तूफान दिखा। गुरुवार को घरेलू शेयर मार्केट में रिकॉर्ड बनने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अमेरिकी बाजारों में भी दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी के बाद वॉल स्ट्रीट में डॉऊ जोन्स और एसएंडपी 500 रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गए। इसके बाद एशियन मार्केट में आज रौनक रही।

 

ये भी पढ़े:एक्सपर्ट की सलाह: टेक्निकल चार्ट पर मजबूत इन 3 शेयरों में आज करें खरीदारी

गुरुवार को यूएस फेड के ओवरसाइज्ड रेट कट के बाद भारतीय शेयर बाजार अधिक बंद हुआ, जिसमें दोनों बेंचमार्क इंडेक्स इंट्राडे रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स 236.57 अंक या 0.29 फीसद बढ़कर 83,184.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 38.25 अंक या 0.15 फीसद बढ़कर 25,415.80 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार: एशियन मार्केट में शुक्रवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। निक्केई 225 ने 1.9 फीसद और टॉपिक्स ने 1.63 फीसद की बढ़त हासिल की। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.45 प्रतिशत और कोस्डैक 1.51 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,525 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 35 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक गुरुवार को एसएंडपी 500 और डॉऊ के इंट्राडे रिकॉर्ड के साथ उच्च स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज पहली बार 42,000 के लेवल को पार करते हुए 1.26 फीसद बढ़कर 42,025.19 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 पहली बार 5,700 के पार 5,713.64 पर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डैक कंपोजिट भी 2.51 फीसद की बंपर उछाल के साथ 18,013.98 पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें