Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share buyback Aarti Drugs announced 60 crore rupees buyback stock surges 13 percent today

₹900 के भाव पर अपने शेयर वापस खरीदेगी यह कंपनी, ऐलान के बाद शेयर पर टूटे निवेशक

  • Aarti Drugs shares: आरती ड्रग्स लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 13% तक चढ़कर 632.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 01:50 PM
पर्सनल लोन

Aarti Drugs shares: आरती ड्रग्स लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 13% तक चढ़कर 632.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। आरती ड्रग्स लिमिटेड ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह ₹60 करोड़ तक के इक्विटी शेयर बायबैक करेगी। घोषणा के बाद स्टॉक 13% तक बढ़ गया, यह 14 सितंबर, 2023 के बाद से इसकी सबसे बड़ी एक-दिवसीय छलांग है।

क्या है डिटेल

कंपनी का इरादा 6.65 लाख पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों को बायबैक करने का है। इनमें से प्रत्येक का फेस वैल्यू ₹10 है। आरती ड्रग्स द्वारा बायबैक किए जाने वाले शेयरों की संख्या कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों का 0.72% है। कंपनी ने बायबैक प्राइस ₹900 प्रति शेयर तय किया है। यह मौजूदा बाजार स्तर से 60% प्रीमियम है। शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर, 2024 तय की गई है। बता दें कि साल 2016 में पहली बार कंपनी ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है। इस बार कंपनी द्वारा यह छठी बार शेयर बायबैक है। 2016 के बाद, कंपनी ने 2018, 2019, 2021 और 2023 में अपने शेयरों की बायबैक की है।

₹5 के पावर शेयर में तूफानी तेजी, आज ₹17 पर आ गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा

₹45 तक जाएगा यह पावर शेयर, अनिल अंबानी की है कंपनी, निवेशकों में हड़कंप

बोनस शेयर भी दे चुकी है कंपनी

सेबी के नियमों के अनुसार, दो लगातार शेयर बायबैक के बीच बोर्ड की मंजूरी की तारीख से 365 दिनों की कूलिंग ऑफ अवधि तय है। आरती ड्रग्स ने 21 जुलाई, 2023 को अपने पिछले बायबैक को मंजूरी दे दी थी। शेयर बायबैक के अलावा, कंपनी ने 2015 में शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए एक मुफ्त शेयर और 2020 में शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए तीन मुफ्त शेयर भी जारी किए हैं। आरती ड्रग्स लिमिटेड के शेयर वर्तमान में ₹632.10 पर कारोबार कर रहे हैं। इस साल अब तक स्टॉक में 25% की तेजी आ चुकी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें