5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है यह शेयर, रिकॉर्ड डेट 13 जनवरी 2025
- Stock Split: शार्दुल सिक्योरिटीज (Shardul Securities Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इसके लिए कंपनी ने 13 जनवरी 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

Stock Split: शार्दुल सिक्योरिटीज (Shardul Securities Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान 26 दिसंबर 2024, दिन गुरुवार को किया है। कंपनी ने इसके लिए 13 जनवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
2 रुपये रह जाएगी फेस वैल्यू
26 दिसंबर को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 13 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांट दिया जाएगा। बता दें, शेयरों के बंटवारे के बाद शार्दुल सिक्योरिटीज की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।
रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत की उछाल के बाद 406.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। फिलहाल इस शेयर की ट्रेडिंग विंडो बंद है।
1 साल में 153% का रिटर्न
पिछले 6 महीने के दौरान शार्दुल सिक्योरिटीज के शेयरों की कीमतों में 66 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में बीते एक साल के दौरान 153 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 556.85 रुपये और 52 वीक लो लेवल 147.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 711.92 करोड़ रुपये का है।
कंपनी ने 2019 में आखिरी बार डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 19 पैसे का डिविडेंड दिया था। वहीं, इस कंपनी ने एक बार भी निवेशकों को बोनस शेयर नहीं दिया है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 74.84 प्रतिशत और पब्लिक की कुल हिस्सेदारी 25,16 प्रतिशत है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)