साल भर में 565% उछल गया यह शेयर, 5 बोनस शेयर बांट चुकी है मल्टीबैगर कंपनी
- शक्ति पंप्स के शेयर एक साल में 565% चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2023 को 164.99 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 1098.70 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी ने पिछले महीने 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं।

मल्टीबैगर कंपनी शक्ति पंप्स के शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 1114.90 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, कारोबार के आखिर में शक्ति पंप्स के शेयर 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1098.70 रुपये पर बंद हुए। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 18 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं, एक महीने में शक्ति पंप्स के शेयर 27 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 161.82 रुपये है। कंपनी ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है।
एक साल में 565% चढ़ गए शक्ति पंप्स के शेयर
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 565 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2023 को 164.99 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 1098.70 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक शक्ति पंप्स के शेयरों में 539.60 पर्सेंट की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 171.78 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 1098.70 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 89 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।
दो साल में कंपनी के शेयरों में 1500% से ज्यादा की तेजी
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले 2 साल में 1513 पर्सेंट का उछाल आया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 30 दिसंबर 2022 को 68.12 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 1098.70 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 साल में शक्ति पंप्स के शेयर 3160 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2019 को 33.69 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 1090 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 2203 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।
कंपनी ने हाल में बांटे हैं 5 बोनस शेयर
मल्टीबैगर कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने नवंबर 2024 में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने इससे पहले अप्रैल 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।