Shakti Pumps stocks soared 565 Percent in a year company given 5 bonus Share साल भर में 565% उछल गया यह शेयर, 5 बोनस शेयर बांट चुकी है मल्टीबैगर कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shakti Pumps stocks soared 565 Percent in a year company given 5 bonus Share

साल भर में 565% उछल गया यह शेयर, 5 बोनस शेयर बांट चुकी है मल्टीबैगर कंपनी

  • शक्ति पंप्स के शेयर एक साल में 565% चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2023 को 164.99 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 1098.70 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी ने पिछले महीने 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on
साल भर में 565% उछल गया यह शेयर, 5 बोनस शेयर बांट चुकी है मल्टीबैगर कंपनी

मल्टीबैगर कंपनी शक्ति पंप्स के शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 1114.90 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, कारोबार के आखिर में शक्ति पंप्स के शेयर 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1098.70 रुपये पर बंद हुए। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 18 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं, एक महीने में शक्ति पंप्स के शेयर 27 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 161.82 रुपये है। कंपनी ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है।

एक साल में 565% चढ़ गए शक्ति पंप्स के शेयर
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 565 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2023 को 164.99 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 1098.70 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक शक्ति पंप्स के शेयरों में 539.60 पर्सेंट की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 171.78 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 1098.70 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 89 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:269% बढ़ा इस छोटी कंपनी का मुनाफा, 180 रुपये से 450 रुपये के पार पहुंच गए शेयर

दो साल में कंपनी के शेयरों में 1500% से ज्यादा की तेजी
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले 2 साल में 1513 पर्सेंट का उछाल आया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 30 दिसंबर 2022 को 68.12 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 1098.70 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 साल में शक्ति पंप्स के शेयर 3160 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2019 को 33.69 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 1090 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 2203 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें:50 गुना से ज्यादा दांव, बाजार में उतरते ही धड़ाम हुआ यह शेयर, लगा लोअर सर्किट

कंपनी ने हाल में बांटे हैं 5 बोनस शेयर
मल्टीबैगर कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने नवंबर 2024 में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने इससे पहले अप्रैल 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें