Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Servotech received an additional order to Build EV Charging Stations company Share crossed 170 rupee from 2 rupee

EV चार्जिंग स्टेशंस बनाने का मिला काम, 2 रुपये से ₹170 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर, 8200% की तूफानी तेजी

  • सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को नासिक म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (NMC) से ईवी चार्जिंग स्टेशंस का एक एडिशनल ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में कंपनी को 9 ईवी चार्जिंग स्टेशंस बनाने हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 8200 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 11:45 AM
share Share
पर्सनल लोन

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) चार्जिंग और सोलर इंडस्ट्री से जुड़ी प्रमुख कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को नासिक म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (NMC) से ईवी चार्जिंग स्टेशंस का एक एडिशनल ऑर्डर मिला है। इससे पहले, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को NMC से एक ऑर्डर मिला था, जिसमें कंपनी को नासिक म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एरिया में 20 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशंस के कंस्ट्रक्शन, सप्लाई और कमीशनिंग का काम मिला था। समय से क्रियान्वयन और डिलीवरी को देखते हुए NMC ने अब एक एडिशनल ऑर्डर कंपनी को दिया है। सर्वोटेक को अब टोटल 29 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग स्टेशंस के कंस्ट्रक्शन, कमीशनिंग और सप्लाई का काम किया है। एडिशनल ऑर्डर 9 ईवी चार्जिंग स्टेशंस का है।

3 साल में 2 रुपये से 170 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) के शेयरों में पिछले 3 साल में तूफानी तेजी आई है। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर 22 अक्टूबर 2021 को 2.04 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 अक्टूबर 2024 को 170.43 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 3 साल में 8254 पर्सेंट का उछाल आया है। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 205.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 69.50 रुपये है।

ये भी पढ़े:8 दिन में 55% टूट गया यह छोटकू शेयर, 5 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी

2 साल में 934% उछल गए कंपनी के शेयर
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर पिछले 2 साल में 934 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 7 अक्टूबर 2022 को 16.48 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 अक्टूबर 2024 को 170.43 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 140 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर करीब 120 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 77.50 रुपये पर थे। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर 7 अक्टूबर 2024 को 170.43 पर बंद हुए हैं। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 86 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें