Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sensex crashe 2300 points in 6 days amid trump tariff H1B visa woes more pain ahead what expert says know here
6 दिन में 2300 अंक टूटा सेंसेक्स, ₹12.44 लाख करोड़ डूबे, अब क्या करें निवेशक?

6 दिन में 2300 अंक टूटा सेंसेक्स, ₹12.44 लाख करोड़ डूबे, अब क्या करें निवेशक?

संक्षेप: निवेशक जहां कुछ दिन पहले तक जीएसटी 2.0 की सौगात को लेकर उत्साहित थे, वहीं अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों ने माहौल बदल दिया है। छह दिन की बिकवाली में सेंसेक्स 2300 अंक टूट चुका है और निफ्टी ने 675 अंक गंवा दिए हैं।

Fri, 26 Sep 2025 02:04 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सितंबर के आखिरी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार एक के बाद एक झटकों से हिल गया है। निवेशक जहां कुछ दिन पहले तक जीएसटी 2.0 की सौगात को लेकर उत्साहित थे, वहीं अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों ने माहौल बदल दिया है। ट्रंप ने पहले भारतीय निर्यात पर 50% टैरिफ लगाया, जिसमें 25% सामान्य और 25% अतिरिक्त पेनल्टी शामिल है। अब ट्रंप ने H1B पर पॉलिसी बदलकर आईटी सर्विसेज को निशाना बना लिया है।

सेंसेक्स 2300 अंक टूटा

इस माहौल के बीच शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। छह दिन की बिकवाली में सेंसेक्स 2300 अंक टूट चुका है और निफ्टी ने 675 अंक गंवा दिए हैं। इस तेज गिरावट में निवेशकों की 12.44 लाख करोड़ रुपये की दौलत डूब गई है और बाजार पूंजीकरण 465.73 लाख करोड़ से घटकर 453.29 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

ट्रंप के फैसले

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने H1B वीजा शुल्क को 1 लाख डॉलर तक बढ़ा दिया है और दवा क्षेत्र पर 100% टैरिफ लगाया है। INVAsset PMS के बिजनेस हेड हर्षल दसानी ने कहा- सेंसेक्स की 2,300 अंकों की गिरावट यह दिखाती है कि कैसे बैक-टू-बैक झटकों ने बाजार का भरोसा हिला दिया है। आईटी और फार्मा पर दबाव से निवेशकों का भरोसा टूटा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की बिकवाली ने इस संकट को और बढ़ाया है। इस साल अब तक FPI ने भारतीय शेयरों में से 1.44 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है। इससे जीएसटी रेट कट जैसे सकारात्मक संकेत भी फीके पड़ गए।

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट ने क्या कहा

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांथी बथिनी का कहना है कि बाजार पिछले 18 महीनों से रेंज-बाउंड है। जैसे ही निफ्टी 25,500 के करीब पहुंचता है, कोई न कोई नकारात्मक घटना सामने आ जाती है और सूचकांक ऊपर टिक नहीं पाता। विशेषज्ञ निवेशकों को सलाह देते हैं कि इस उथल-पुथल में धैर्य बनाए रखें। गिरावट का फायदा उठाकर धीरे-धीरे अच्छी क्वालिटी वाले शेयरों में निवेश किया जा सकता है।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।