सोना बेचने वाली कंपनी के शेयरों का भाव 10% चढ़ा, 1 साल में पैसा डबल
- Multibagger Stock: सेनको गोल्ड के शेयरों में आज 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव पिछले एक साल के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
Senco Gold Share: लीडिंग ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी सेनको गोल्ड के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव आज 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1139.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। सेनको गोल्ड के शेयर 2.30 बजे 1111 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी के शेयर 52 वीक हाई 1176.80 रुपये के बेहद करीब पहुंच गए थे। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 380.25 रुपये है।
कंपनी ने पहली तिमाही में किया शानदार प्रदर्शन
जून क्वार्टर में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 51 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 28 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 82 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
सरपट भाग रहा है यह नया नवेला शेयर, सुस्त हुई थी शुरुआत, 3 दिन में 58% की तेजी
कंपनी का EBITDA बढ़ा
कंपनी के रेवन्यू में 7.5 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 1403.89 करोड़ रुपये का रहा है। कंपनी के रिटेल सेल्स में 9.6 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 61.82 प्रतिशत बढ़ा है।
कंपनी का फोकस स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, तीज, दुर्गा पूजा, नवरात्रि, धनतेरस, दिल्ली और शादियों के सीजन पर है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 180 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान सेनको गोल्ड के स्टॉक का भाव 44 प्रतिशत बढ़ा है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि बीते एक महीने में स्टॉक 15 प्रतिशत चढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।