sebi s big action jane street group banned in stock market illegal profit of rs 4843 crore will be confiscated सेबी का बड़ा एक्शन: शेयर मार्केट में बैन हुई यह कंपनी, ₹4843 करोड़ का अवैध मुनाफा होगा जब्त, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sebi s big action jane street group banned in stock market illegal profit of rs 4843 crore will be confiscated

सेबी का बड़ा एक्शन: शेयर मार्केट में बैन हुई यह कंपनी, ₹4843 करोड़ का अवैध मुनाफा होगा जब्त

Sebi Big Action: सेबी ने जेन स्ट्रीट नाम की विदेशी कंपनी पर भारतीय शेयर मार्केट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। कंपनी ने बताए गए नियमों का पालन नहीं किया और हजारों करोड़ का अवैध मुनाफा कमाया। सेबी ने उसे बाजार में कारोबार करने से रोक दिया है और उसका अवैध मुनाफा वापस लेने का आदेश दिया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 July 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
सेबी का बड़ा एक्शन: शेयर मार्केट में बैन हुई यह कंपनी, ₹4843 करोड़ का अवैध मुनाफा होगा जब्त

Sebi Big Action: भारतीय बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने गुरुवार, 3 जुलाई को एक अहम आदेश जारी करते हुए जेन स्ट्रीट ग्रुप और उससे जुड़ी कंपनियों जेएसआई इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जेएसआई2 इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जेन स्ट्रीट सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड और जेन स्ट्रीट एशिया ट्रेडिंग लिमिटेड को शेयर बाजार में कारोबार करने से बैन कर दिया है।

सेबी के मुताबिक, इन कंपनियों को अब सीधे या परोक्ष रूप से शेयर खरीदने, बेचने या किसी भी तरह का लेनदेन करने की इजाजत नहीं होगी।

अवैध मुनाफा जब्त होगा

सीएनबीसी-टीवी 18 के मुताबिक सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि जेन स्ट्रीट ग्रुप ने जो 4,843 करोड़ रुपये का अवैध मुनाफा कमाया है, उसे जब्त कर लिया जाएगा। कंपनियों को यह रकम भारत के किसी मान्य बैंक में एक एस्क्रो खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, जेन स्ट्रीट के बैंक खातों से पैसे निकालने पर भी रोक लगा दी गई है। बिना सेबी की अनुमति के अब कोई भी लेनदेन नहीं हो सकेगा।

तीन महीने का समय

जेन स्ट्रीट को अपने सभी खुले कारोबारी पोजीशन को अगले तीन महीने के भीतर या उनकी समय सीमा खत्म होने तक (जो भी पहले हो), बंद करना होगा। यानी कंपनी को अपने सभी लंबित सौदों को समेटना होगा।

क्या है कैश इक्विवैलेंट?

फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कारोबार में "कैश इक्विवैलेंट" का मतलब ऐसी चीजों से होता है जिन्हें आसानी से नकदी में बदला जा सके, जैसे शॉर्ट-टर्म निवेश। ट्रेडर अक्सर इन्हें गिरवी रखकर या मार्जिन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इससे उन्हें ब्याज कमाने का मौका मिलता है और साथ ही वे F&O में सौदे भी कर पाते हैं। जेन स्ट्रीट पर आरोप है कि उसने इन्हीं तरीकों का गलत इस्तेमाल कर बाजार में हेराफेरी की।

कैसे चला पूरा मामला?

अप्रैल 2024: अखबारों की खबरों के आधार पर सेबी ने जांच शुरू की। खबरों में कहा गया था कि जेन स्ट्रीट के भारतीय बाजार में गैरकानूनी तरीके से कारोबार करने का आरोप है।

जुलाई 2024: सेबी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को जेन स्ट्रीट के कारोबार की जांच का आदेश दिया।

अगस्त 2024: सेबी ने जेन स्ट्रीट से बातचीत की और कंपनी ने अपना जवाब दिया।

नवंबर 2024: NSE ने जेन स्ट्रीट की जांच रिपोर्ट सेबी को सौंपी।

दिसंबर 2024: सेबी ने देखा कि हफ्ते के आखिरी दिन (एक्सपायरी डे) पर बाज़ार में असामान्य उतार-चढ़ाव हो रहा है और कुछ कंपनियां (खासकर जेन स्ट्रीट) बड़े जोखिम वाले सौदे कर रही हैं।

फरवरी 2025: सेबी ने पाया कि जेन स्ट्रीट नियम तोड़ रही है। NSE ने कंपनी को चेतावनी भेजी कि वह हेराफेरी वाले सौदे बंद करे।

मई 2025: जेन स्ट्रीट ने चेतावनी की अनदेखी करते हुए फिर बड़े सौदे किए, जिसके बाद सेबी ने यह सख्त कार्रवाई की।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।