₹4000 के IPO पर लगी रोक, दिग्गज कंपनी को सेबी ने दिया बड़ा झटका
- IPO News: शेयर बाजार रेगुरेटरी सेबी ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक आफरिंग (आईपीओ) को फिलहाल रोक दिया है।
IPO News: शेयर बाजार रेगुरेटरी सेबी ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक आफरिंग (आईपीओ) को फिलहाल रोक दिया है। सेबी की वेबसाइट पर सोमवार को उपलब्ध सूचना के अनुसार सेबी ने कहा कि प्रस्तावित आईपीओ को लेकर ‘टिप्पणी’ जारी करने को फिलहाल टाल दिया गया है।
क्या है डिटेल
विभिन्न कारोबार से जुड़े जेएसडब्ल्यू समूह की यूनिट जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने 16 अगस्त को सेबी के पास आईपीओ को लेकर डिटेल कॉपी जमा की थी। रेगुलेटी के पास जमा विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) के अनुसार, प्रस्तावित इश्यू में 2,000 करोड़ रुपये का नया निर्गम और शेयरधारकों की ओर से 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। आईपीओ प्रक्रिया का प्रबंधन जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
कंपनी के बारे में
बता दें कि जेएसडब्ल्यू सीमेंट 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा है। जेएसडब्ल्यू समूह ने इस्पात, ऊर्जा, समुद्री बुनियादी ढांचे, रक्षा, बी2बी ई-कॉमर्स, रियल एस्टेट, पेंट, खेल और उद्यम पूंजी में विविध हित लगाए हैं। जेएसडब्ल्यू सीमेंट साल 2009 में दक्षिण भारत से कारोबार शुरू किया था। अब देश भर में कंपनी के 7 प्लांट्स हैं। जेएसडब्ल्यू सीमेंट की सालाना प्रोडक्शन कैपासिटी 1.9 करोड़ टन है और इसका टारगेट सालाना 6 करोड़ टन तक विस्तार करना है। कंपनी के मौजूदा प्लांट विजयनगर (कर्नाटक), नंदयाल (आंध्र प्रदेश), सालबोनी (पश्चिम बंगाल), जाजपुर (ओडिशा) और डोल्वी (महाराष्ट्र) में स्थित हैं। इसके अतिरिक्त, अपनी सहायक कंपनी शिवा सीमेंट के माध्यम से, यह ओडिशा में एक क्लिंकर यूनिट ऑपरेट करती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।