Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SEBI gives green signal to India s biggest IPO may hit the market in October

भारत के सबसे बड़े IPO को सेबी की हरी झंडी, अक्टूबर में दे सकता है बाजार में दस्तक

  • IPO Market: देश का सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी के 2.7 अरब डॉलर की लिस्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। सेबी ने हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के 25,000 करोड़ रुपये के बिक्री प्रस्ताव के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को मंजूरी दे दी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 03:24 AM
share Share

IPO Market:  देश का सबसे बड़ा आईपीओ आने वाला है। सेबी ने हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के 25,000 करोड़ रुपये के बिक्री प्रस्ताव के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को मंजूरी दे दी है। हुंडई मोटर के आईपीओ को अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। हुंडई का आईपीओ एलआईसी के 2.7 अरब डॉलर की लिस्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। हुंडई मोटर साउथ कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी है।

दूसरी ओर सेबी से हरी झंडी मिलने के बाद स्विगी को अपने आईपीओ का साइज बढ़ाकर 1.4 अरब डॉलर (लगभग 11,700 करोड़ रुपये) करने की उम्मीद है, जिससे यह देश का 5वां सबसे बड़ा इश्यू बन जाएगा। सूत्रों ने टीओआई से कहा कि स्विगी को अब सेबी के पास एक अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करना होगा और ऑफर साइज को बढ़ाने के लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह में शेयरधारकों की एक बैठक की योजना बनाई गई है।

जोमैटो से बड़ा होगा स्विगी का आईपीओ

 स्विगी का आईपीओ अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी जोमैटो के 9,375 करोड़ रुपये के इश्यू से बड़ा होगा जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था। स्विगी ओला इलेक्ट्रिक और फर्स्टक्राई जैसे स्टार्टअप के समूह में शामिल हो जाएगा, जिन्होंने इस साल शेयर बाजारों में अपनी शुरुआत की है।

IPO की बारिश

अगस्त में 10 कंपनियों ने लगभग 17,047 करोड़ रुपये जुटाए थे, जो मई 2022 के बाद से पब्लिक ऑफरिंग के लिए सबसे व्यस्त अवधि है। जोमैटो आईपीओ 2021 में आया था। लॉन्च के दौरान निवेश इस पर फिदा थे। इस महीने की शुरुआत में निवेशकों के साथ शेयर की गई अपनी वार्षिक रिपोर्ट में, जिसे सार्वजनिक नहीं किया गया है, स्विगी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 23 में 4,179 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 24 में अपने कंसॉलिडेटेड लॉस को घटाकर 2,350 करोड़ रुपये कर दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं।  शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख