SBI के प्रॉफिट में बंपर उछाल, ₹1000 के पार जाएगा शेयर का भाव, ब्रोकरेज को उम्मीद
- तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 19,782 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने 16,099 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
sbi share price: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) की जुलाई-सितंबर के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 19,782 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने 16,099 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
आय और खर्च
एसबीआई ने तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि कुल आय बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.12 लाख करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में बैंक का कुल खर्च बढ़कर 99,847 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 92,752 करोड़ रुपये था। डूबे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान 1,814 करोड़ रुपये से करीब दोगुना होकर 3,631 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का ग्रॉस एनपीए अनुपात 30 सितंबर को 2.13 प्रतिशत रहा, जबकि जून में यह 2.21 प्रतिशत था।
शेयर में गिरावट
सरकारी बैंक एसबीआई के शेयर की बात करें तो यह शुक्रवार को 1.86% टूटकर 843.25 रुपये पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 834.30 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया था। बता दें कि सीएस शेट्टी को अगस्त में एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। पिछले एक साल में एसबीआई के शेयर की कीमत ने सेंसेक्स के 22% प्रॉफिट के मुकाबले 47% से अधिक रिटर्न दिया है।
₹1015 शेयर का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए ₹1015 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ ही एसबीआई शेयरों पर 'खरीदें' रेटिंग दी है। आनंद राठी के वरिष्ठ प्रबंधक - तकनीकी अनुसंधान, गणेश डोंगरे ने तिमाही के नतीजों से पहले गिरावट पर एसबीआई के शेयर खरीदने का सुझाव दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि एसबीआई के शेयरों में मुनाफावसूली देखी जा रही है। इस शेयर पर डीप बाय यानी गिरावट पर खरीदारी का ऑप्शन बना हुआ है। शेयर के लिए स्टॉप लॉस ₹815 के स्तर पर रखा जाना चाहिए।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।