Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI MF wnats to purchase Karur Vysya bank Share rekha rakesh jhunjhunwala also investes in it

झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के शेयर खरीदने को बेताब दिग्गज MF, स्टॉक रिटर्न के मामले में भी अव्वल

  • Karur Vysya bank में एसबीआई म्युचुअल फंड्स हिस्सेदारी खरीदना चाह रहा है। सेंट्रल बैंक से इसकी मंजूरी भी मिल गई है। कंपनी में रेखा राकेश झुनझुनवाला ने भी पैसा लगा है।

झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के शेयर खरीदने को बेताब दिग्गज MF, स्टॉक रिटर्न के मामले में भी अव्वल
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 06:06 AM
share Share
पर्सनल लोन

रेखा राकेश झुनझुवाला (Rekha Rakesh JhunJhunwala) के निवेश वाले बैंक Karur Vysya bank के शेयरों में आज फिर तेजी है। बैंक के शेयरों को खरीदने में देश का दिग्गज म्युचुअल फंड SBI MF भी इच्छुक है। सेंट्रल बैंक ने Karur Vysya bank में एसबीआई एमएफ को 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बैंक ने 26 अगस्त को यह मंजूरी दी थी। जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी।

एसबीआई म्युचुअल फंड की किस कंपनी में कितनी होल्डिंग

31 मई 2024 तक के डाटा के अनुसार एसबीआई म्युचुअल फंड 9.83 लाख करोड़ रुपये का एसेट मैनेज करता है। कंपनी की 115 म्युचुअल फंड स्कीम्स चल रही हैं। एसबीआई एमएफ की एचडीएफसी बैंक में 8.4 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 6.8 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 6.5 प्रतिशत, इंफोसिस में 3.2 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 3.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Karur Vysya Bank देश के सबसे पुराने प्राइवेट बैंकों में से एक है। इस बैंक के पास 840 शाखाएं हैं। तमाम चुनौतियों के बाद भी Karur Vysya Bank ने क्रेडिट टू डिपॉजिट (CD) रेशियो को स्टेबल बनाए रखा है। बैंक का क्रेडिट टू डिपॉजिट रेशियो 85 प्रतिशत का है। वहीं, डीसीबी बैंक का 87 प्रतिशत का है। और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का यह 100 प्रतिशत है।

ये भी पढ़े:Tata के इस मल्टीबैगर स्टॉक को लेकर आई आज बड़ी खबर, शेयरों में हलचल

एक्सपर्ट्स दे रहे हैं खरीदने की सलाह

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार इस बैंकिंग स्टॉक पर 11 ब्रोकरेज हाउस नजर बनाए हुए हैं। जिसमें से 10 ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। वहीं, एक ब्रोकरेज हाउस नें स्टॉक को होल्ड करने को कहा है।

पिछले 3 महीन के दौरान Karur Vysya bank के शेयरों की कीमतों में 67 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान निफ्टी 50 में 9 प्रतिशत की तेजी आई है।

Trendlyne के डाटा के अनुसार रेखा राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में 4.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत है।

(यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। यह निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें