SBI सहित इन बैंकों में FD पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न, 1 साल के निवेश पर मिलेगा 7.75% तक ब्याज; जानिए डिटेल्स
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 1 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने सामान्य ग्राहकों को 6.80 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.30 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
निकट भविष्य में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करके एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड इनकम पाने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देश के कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक 1 साल की एफडी पर अपने ग्राहकों को करीब 8 पर्सेंट तक ब्याज दे रहे हैं। इनमें पहला नंबर पर डीसीबी बैंक का आता है। डीसीबी बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 7.25 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। आइए जानते हैं 1 साल के निवेश पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले 10 बैंकों के एफडी रेट्स के बारे में विस्तार से।
FD में करना है निवेश तो ये रहे 10 बेस्ट ऑप्शन, यहां मिल रहा 8.75% तक ब्याज
यहां मिल रहा 7.75 पर्सेंट का ब्याज
बता दें कि तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 7.25 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, केनरा बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर कर्नाटक बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.40 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि डॉयचे बैंक 1 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को भी इतना ही ब्याज दे रहा है। वहीं, आरबीएल बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
महिलाओं के लिए शानदार है ये सरकारी स्कीम, यहां जमा पूंजी पर मिल रहा 7.50% ब्याज
एसबीआई दे रहा 7 पर्सेंट से ज्यादा ब्याज
दूसरी ओर बैंक ऑफ इंडिया अपने सामान्य ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 6.80 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.30 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा अपने सामान्य ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 1 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 6.75 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।