₹422 पर लिस्ट हुआ है IPO, पहले दिन ही निवेशकों को मिला 31% मिला मुनाफा, निवेशक गदगद
- Sanathan Textiles Share: संथान टेक्सटाइल्स की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई में 31 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली है।

Sanathan Textiles Share: संथान टेक्सटाइल्स के शेयरों की मजबूत लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई में 31 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। सेंसेक्स में संथान टेक्सटाइल्स की लिस्टिंग 30.60 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 419.10 रुपये पर हुई है। वहीं, एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 31.6 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 422.30 रुपये प्रति शेयर पर हुई है।
अच्छी लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली है। स्टॉक 382.85 रुपये के स्तर तक लुढ़क गया था। सुबह 10.40 बजे बीएसई में कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।
19 दिसंबर को खुला था आईपीओ
संथान टेक्सटाइल्स का आईपीओ 19 दिसंबर को खुला था। निवेशकों के पास आईपीओ पर 23 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका था। कंपनी के आईपीओ का साइज 500 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1.25 करोड़ फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल के तहत 47 लाख शेयर जारी किए हैं। कंपनी ने आईपीओ के लिए 305 रुपये से 321 रुपये प्राइस बैंड तय किया था। इस इश्यू का लॉट साइज 46 शेयरों का था। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,766 रुपये का दांव लगाना होगा।
संथान टेक्सटाइल्स आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 18 दिसंबर को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 165 करोड़ रुपये था।
36 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था आईपीओ
संथान टेक्सटाइल्स आईपीओ को 36 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी का आईपीओ रिटेल कैटगरी में 9 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, कंपनी पॉलीस्टर यार्न का उत्पादन करती है। कॉटन यार्न को सप्लाई करती है। 2023 तक के डाटा के अनुसार कंपनी 29 देशों में एक्सपोर्ट करती है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)