Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sakuma Exports Share jumped 20 Percent on Bonus Share record Date

1 पर 4 बोनस शेयर का तोहफा, रिकॉर्ड डेट पर रॉकेट बने इस छोटी कंपनी के शेयर

  • सकुमा एक्सपोर्ट्स (Sakuma Exports) के शेयर शुक्रवार को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर 20% चढ़ गए हैं। कंपनी अपने निवेशकों को हर शेयर पर 4 बोनस शेयर दे रही है।

1 पर 4 बोनस शेयर का तोहफा, रिकॉर्ड डेट पर रॉकेट बने इस छोटी कंपनी के शेयर
Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 05:24 AM
पर्सनल लोन

एक छोटी कंपनी सकुमा एक्सपोर्ट्स (Sakuma Exports) के शेयर शुक्रवार को रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 20 पर्सेंट के उछाल के साथ 7.76 रुपये पर पहुंच गए हैं। ट्रेडिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयर आज बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7.83 रुपये है। वहीं, सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2.97 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1216 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है।

हर शेयर पर 4 बोनस शेयर का तोहफा
सकुमा एक्सपोर्ट्स (Sakuma Exports) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर दे रही है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 9 अगस्त 2024 को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। सकुमा एक्सपोर्ट्स के बोर्ड ने पिछले दिनों क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी थी। सकुमा एक्सपोर्ट्स अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और मिडिल ईस्ट से इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करती है।

7 पैसे से 2.55 रुपये पर पहुंच गया यह पेनी स्टॉक, कंपनी ने बांटे हैं 7 बोनस शेयर

क्या करती है सकुमा एक्सपोर्ट्स
सकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Sakuma Exports) शुगर, एडिबल ऑयल, ऑयल सीड्स, दलहन, कॉटन और कई स्पेशियलिटी क्रॉप्स की प्रमुख बायर, प्रोसेसर, मार्केटर, एक्सपोर्टर और इंपोर्टर है। अगर सकुमा एक्सपोर्ट्स के बिजनेस वर्टिकल्स की बात करें तो यह एग्रो कमोडिटीज के इंटरनेशनल ट्रेड, पेट्रोकेमिकल्स- पेट्रोलियम एंड मिनरल्स, रिन्यूएबल एनर्जी और डिस्ट्रीब्यूशन एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट में है। पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में सकुमा एक्सपोर्ट्स का प्रॉफिट सालाना आधार पर 157 पर्सेंट बढ़ा था। वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में 50.19 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली थी। सकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46.29 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 53.71 पर्सेंट है। जून 2024 तिमाही में कंपनी की शेयरहोल्डिंग्स में बड़ा बदलाव आया है। 

सुस्त लिस्टिंग के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने पकड़ी रफ्तार, ₹89 के पार पहुंचे शेयर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें