लिस्टिंग के 20 दिन में ही 250% चढ़ गया यह शेयर, खरीदने की मची लूट, रचा इतिहास
- सहस्र इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर में बुधवार के कारोबारी सेशन में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 19% तक चढ़ गए और 969.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Sahasra Electronics Solutions share: सहस्र इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर में बुधवार के कारोबारी सेशन में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 19% तक चढ़ गए और 969.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की हाल ही में लिस्टिंग हुई थी। सहस्र इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों की 4 अक्टूबर को एनइसई पर 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी। इसका आईपीओ प्राइस 283 रुपये तय किया गया था। यानी आईपीओ प्राइस के मुकाबले यह शेयर अब तक 250% तक चढ़ गया है।
क्या है डिटेल
सहस्र इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, कंपनी ने एक्स-रे इक्विपमेंट में उपयोग किए जाने वाले एफपीडी (फ्लैट पैनल डिटेक्टर) के निर्माण और सर्विसिंग के लिए एक रणनीतिक गठबंधन बनाने के लिए इनोकेयर ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। डील पर 24 अक्टूबर को ताइवान में इनोकेयर के अध्यक्ष एरिक ली और सहस्र के निदेशक वरुण मनवानी के बीच इनोलक्स कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष जेम्स यांग की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
सितंबर तिमाही के नतीजे
सहस्र इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस लिमिटेड का परिचालन राजस्व रुपये से 910 प्रतिशत बढ़ गया है। FY23 में 10 करोड़ रु. FY24 में 101 करोड़। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1.5 करोड़ रुपये से बढ़ गया है. FY23 में 2 करोड़ से रु. FY24 में 33 करोड़, जो 1,550 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अक्टूबर 2024 तक सहस्र इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस लिमिटेड के पास प्रमोटरों के पास 69.90 प्रतिशत, विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 3.50 प्रतिशत, घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 8.42 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।