Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sahara seeks sc nod exemption from probe to sell 88 properties to adani check detail
अडानी को प्रॉपर्टी बेचने की तैयारी में सहारा, 14 अक्टूबर को SC में होगी सुनवाई

अडानी को प्रॉपर्टी बेचने की तैयारी में सहारा, 14 अक्टूबर को SC में होगी सुनवाई

संक्षेप: गौतम अडानी समूह की कंपनी को अपनी प्रॉपर्टी बेचने के लिए सहारा की कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है। जानकारी के मुताबिक देश की शीर्ष अदालत में एक याचिका दाखिल की गई है। इस पर 14 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

Tue, 30 Sep 2025 10:01 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन (SIRECL) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (SHICL) ने गौतम अडानी समूह की कंपनी को अपनी प्रॉपर्टी बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है। जानकारी के मुताबिक देश की शीर्ष अदालत में एक याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका में सहारा समूह ने अदालत से मंजूरी मांगी है कि अंबी वैली स्थित 88 संपत्तियों को अडानी प्रॉपर्टीज को बेचा जा सके। याचिका में कहा गया है कि अडानी प्रॉपर्टीज ने इन संपत्तियों को खरीदने में रुचि दिखाई है और दोनों पक्षों के बीच एक टर्म शीट को अंतिम रूप दे दिया गया है।

अन्य संपत्तियों को भी बेचने की मिले अनुमति

इसके साथ ही सहारा ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि इन 88 के अलावा अन्य संपत्तियों को भी अडानी प्रॉपर्टीज को बेचे जाने की अनुमति दी जाए। सहारा का कहना है कि अदालत मंजूरी दे ताकि अडानी के साथ अन्य संपत्तियों की बिक्री भी पूरी की जा सके। याचिका में सहारा ने यह भी मांग की है कि जिन संपत्तियों की बिक्री हो रही है उन्हें किसी भी तरह की नियामकीय या आपराधिक जांच से छूट दी जाए। इसमें राज्य पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ED), गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO), आयकर विभाग या किसी अन्य केंद्रीय या राज्य एजेंसी की जांच शामिल है। साथ ही सहारा ने यह भी कहा है कि इन संपत्तियों से संबंधित कोई भी मामला देश की किसी अन्य अदालत या ट्रिब्यूनल में न सुना जाए।

14 अक्टूबर को होगी सुनवाई

सहारा ने अदालत से यह छूट भी मांगी है कि यदि इन संपत्तियों की बिक्री से कंपनी, उसके प्रमोटरों, उनके परिवारों या कर्मचारियों को कोई धनराशि प्राप्त होती है तो उस पर भी कोई जांच या कार्रवाई न हो। यह पूरा मामला अब सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है और शीर्ष अदालत 14 अक्टूबर को सहारा की इस अर्जी पर सुनवाई करेगी।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।