Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sagility share may hit 60 rs top pick by ab capital for samvat 2082 detail is here

₹60 तक जा सकता है यह शेयर, इस ब्रोकरेज ने दिवाली के मौके पर खरीदने की दी सलाह

संक्षेप: Sagility Ltd share price : आदित्य बिड़ला कैपिटल ने सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस 60 रुपये तय किया है। कंपनी ने अपने मजबूत अधिग्रहण (M&A) रणनीति के जरिए बाजार में नई गति हासिल की है।

Wed, 15 Oct 2025 07:25 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
₹60 तक जा सकता है यह शेयर, इस ब्रोकरेज ने दिवाली के मौके पर खरीदने की दी सलाह

Sagility Ltd share: आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के शेयर में बुधवार को एक बार फिर से तेजी आई। शेयर 44.32 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले करीब 2 पर्सेंट बढ़कर 45.40 रुपये तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 1.69% बढ़कर 45.07 रुपये पर बंद हुआ। दिवाली से शुरू हो रहे संवत 2082 के लिए आदित्य बिड़ला कैपिटल (एबी कैपिटल) ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 56.44 रुपये है। शेयर का यह भाव दिसंबर 2024 में था। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 27.02 रुपये है। यह भाव नवंबर 2024 में था।

क्या है ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस?

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस 60 रुपये तय किया है। कंपनी ने अपने मजबूत अधिग्रहण (M&A) रणनीति के जरिए बाजार में नई गति हासिल की है। करीब $200 अरब डॉलर के कोर हेल्थकेयर ऑपरेशंस मार्केट में कार्यरत सैजिलिटी के पास लगभग 45 अरब डॉलर का आउटसोर्सिंग अवसर है। कंपनी के हालिया अधिग्रहण में Devlin Consulting, BirchAI और ब्रॉडपाथ ने इसके डोमेन विशेषज्ञता, AI-इंटीग्रेशन और मिड-मार्केट क्लाइंट बेस को मजबूत किया है। हाल ही में सैजिलिटी इंडिया ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 29 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कंपनी 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की जाएगी।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 67.38 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 32.62 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड के पास हिस्सेदारी 2.11 फीसदी या 9,88,27,019 शेयर है। इसके अलावा बीमा कंपनी-एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ए/सी रिवर्सनरी बोनस पार्टिसिपेटिंग - इक्विटी के पास 3.02 फीसदी हिस्सेदारी या 14,14,35,724 शेयर है।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।