Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL And titagarh rail system stock jumps investors cheers

RVNL के बाद इस रेलवे स्टॉक की लौटी रंगत, 7% चढ़ा भाव, निवेशक गदगद

  • Railway Stocks: रेल विकास निगम के शेयरों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, एक अन्य रेलवे स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में भी तेज उछाल देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 02:54 AM
share Share
पर्सनल लोन

Titagarh Rail Systems Ltd Share: सोमवार को दिन शेयर बाजारों में कुछ रेलवे स्टॉक्स (Railway Stock) के लिए शानदार रहा है। इसी में से एक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स है। कंपनी के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी सोमवार को देखने को मिली। टीटागढ़ के अलावा रेल विकास निगम के शेयर भी सोमवार को 11 प्रतिशत की अधिक की तेजी के साथ बंद हुए थे।

बीएसई में कंपनी के शेयर 1338.10 रुपये के लेवल पर खुले थे। जिसके बाद कंपनी के शेयर 8.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1464.75 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में सफल रहे थे। हालांकि, शेयर 1448.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।

अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी कंपनी

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि वो 1 शेयर पर 80 पैसे का डिविडेंड (Dividend) देगी। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 20 अगस्त की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी अगले हफ्ते शेयर बाजार में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।

पिछला एक महीना निवेशकों के लिए रहा निराशा भरा 

शेयर बाजारों में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो पिछला एक महीना शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 14.2 प्रतिशत तक गिर चुका है। इस गिरावट के बाद भी 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 53 प्रतिशत का लाभ है। वहीं, एक साल में टीटागढ़ ने निवेशकों को 117 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 1896.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 611.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 19.508.84 करोड़ रुपये का है।

इस कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 25.83 प्रतिशत है। यह एक प्राइवेट कंपनी है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।) 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें