Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RRP Semiconductor delivered over 12000 Percent return over the past year
एक साल में 12000% से ज्यादा उछल गया यह शेयर, 56 रुपये से 7300 रुपये के पार दाम

एक साल में 12000% से ज्यादा उछल गया यह शेयर, 56 रुपये से 7300 रुपये के पार दाम

संक्षेप: आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर पिछले एक साल में 12000% से अधिक उछल गए हैं। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर एक साल में 56 रुपये से बढ़कर 7300 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं।

Thu, 2 Oct 2025 06:49 PMVishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Multibagger Stock: आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर एक साल में 12000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर एक साल में 56 रुपये से बढ़कर 7300 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर बुधवार 1 अक्टूबर को 2 पर्सेंट के उछाल के साथ 7327.10 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 55.75 रुपये है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एक साल में 12786% चढ़ गए कंपनी के शेयर
आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर 3 अक्टूबर 2024 को 56.86 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2025 को 7327.10 रुपये पर बंद हुए हैं। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर एक साल में 12786 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप बुधवार 1 अक्टूबर 2025 को 9900 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इस साल अब तक आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों में 3850 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 185.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2025 को 7327.10 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान को बड़ा झटका, अब इस दिग्गज कंपनी ने किया कारोबार बंद करने का ऐलान

6 महीने में 1000% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
आरआरपी सेमीकंडक्टर (RRP Semiconductor) के शेयर पिछले 6 महीने में 1063 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2025 को 629.90 रुपये पर थे। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर 1 अक्टूबर 2025 को 7327.10 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 255 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, एक महीने में आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर 51 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयरों में 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

Vishnu Soni

लेखक के बारे में

Vishnu Soni
विष्णु सोनी लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस, गैजेट्स और ऑटो सेक्शन संभाल रहे हैं। वह शेयर बाजार, कॉरपोरेट्स, पर्सनल फाइनेंस, गैजेट्स और ऑटो की खबरें लिखते हैं। वह नवभारत टाइम्स, नेटवर्क 18 डिजिटल और इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।